SwadeshSwadesh

कोरोना कहर : छिंदवाड़ा में सरकारी कर्मचारी की संक्रमण से मौत

Update: 2020-04-04 07:02 GMT

छिंदवाड़ा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज छिंदवाड़ा जिले के एक युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। मृतक इंदौर में वाणिज्यकर विभाग में कार्यरत था। कुछ समय पहले ही वह इंदौर से छिंदवाड़ा वापिस आया था लेकिन उसने किसी को कोई सूचना नही दी थी। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के पुष्टि होने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया थाकोरोना । कोरोना संक्रमित कर्मचारी के पिता को आइसोलेट पिता की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई है। दोनों मरीजों के संपर्क में आये उनके रिश्तेदारों सहित सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।  जानकारी के अनुसार क्वारंटाइन अवधि के दौरान दोनों मरीज कई रिश्तेदारों से मिले थे।  सभी इलाको को सैनिटाइज किया गया है।  

उसके संपर्क में आये 31 लोगों को आइसोलेट कर सभी के सैंपल जाँच के लिए भेज दिए है। मरीज ने इंदौर से आने के बाद गुलाबरा, गांगीवाड़ा मानेगांव, माल्हनवाड़ा, केलवारी कपरवाड़ी, सारना सिवनी रोड के लोगों से सपंर्क किया था।  




Tags:    

Similar News