SwadeshSwadesh

छिंदवाड़ा सीट से कौन होगा कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी

Update: 2019-02-12 12:19 GMT

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने मंगलवार को कहा कि उनका और उनके परिवार का छिंदवाड़ा से 40 वर्षों का पारिवारिक सम्बन्ध है। अब वे राजनैतिक रूप से छिंदवाड़ा से जुड़ने जा रहे हैं। यदि छिंदवाड़ा कांग्रेस पार्टी संगठन और जनता निर्णय लेगी तो वे छिंदवाड़ा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी बनने को तैयार है।

नकुलनाथ मंगलवार को युवा नेता के रूप में नजर आए। अपने शिकारपुर स्थित निवास पर उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तो वही पत्रकारों से भी चर्चा की। यहाँ छिंदवाड़ा के स्थानीय विधायक दीपक सक्सेना ने भी नकुलनाथ की लोकसभा उम्मीदवारी पर मोहर लगा दी।उन्होंने कहा कि नकुनाथ लोकसभा लड़ेंगे और कमलनाथ विधानसभा।नकुलनाथ आज दिनभर छिंदवाड़ा लोकसभा की परासिया विधानसभा मे बैठक करेंगे। 

Similar News