SwadeshSwadesh

बिजली के ट्रांसफॉर्मर से घरों में फैला करंट, युवती घायल

शहर में गणेशपुरा मोहल्ले की अंतोबाई गली के तीन घरों में शुक्रवार को करंट फैल गया।

Update: 2018-06-30 10:24 GMT

गणेशपुरा की अंतोबाई गली में हुआ हादसा

मुरैना | शहर में गणेशपुरा मोहल्ले की अंतोबाई गली के तीन घरों में शुक्रवार को करंट फैल गया। जिससे एक लड़की को करंट की चपेट में आकर घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर लाइन ठीक करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों से मोहल्ले के लोगों का विवाद भी हो गया। गणेशपुरा क्षेत्र स्थित अंतोबाई गली में हबीब खां के मकान से सटकर ट्रांसफॉर्मर लगा है। दोपहर बारह बजे के करीब हुई बरसात के बाद अचानक हबीब खां के मकान में करंट फैल गया। मकान के बाहर स्थित दुकान में हबीब खां की पुत्री आमरीन सिलाई का काम कर रही थी, जो इस करंट की चपेट में आ गई। वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे घर से बाहर निकाला।

परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कराया गया है। उधर हबीब खां के मकान के बगल में ही चंद्रकांत शर्मा के मकान सहित एक अन्य मकान में भी करंट आ गया। मकानों में करंट आने की शिकायत मोहल्ले वालों ने बिजली अधिकारियों को की। लेकिन इसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। बार-बार मोबाइल करने पर लाइनमैन वहां पहुंचे और सुधार कार्य प्रारंभ किया। इस मामले में अधिकारियों का कहना था कि मकानों में यह करंट ट्रांसफॉर्मर की वजह से नहीं, बल्कि किसी अन्य कारण से फैला है। यहां बताना गौरतलब होगा कि दो साल पूर्व भी यहीं पर आधा दर्जन घरों में करंट फैल गया था। जिसमें नीशम अली पुत्र सरकार अली की मौत हो गई थी, साथ ही कई लोग करंट लगने से घायल हुए थे। उस समय भी बिजली विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। अभी भी अधिकारी ट्रांसफॉर्मर से करंट फैलने की बात को नकार रहे हैं। मोहल्ले वालों का कहना है कि जिस खंभे पर ट्रांसफॉर्मर लगा है, उस खंभे में अक्सर करंट आता रहता है, जिससे मकानों में करंट फैल जाता है।




Similar News