SwadeshSwadesh

कोरोना : मुरैना में आयुष विभाग ने बांटी आर्सेनीक अल्बम

Update: 2020-04-16 15:15 GMT

मुरैना।  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में आम जनों के साथ  स्वास्थ्य, पुलिस एवं अन्य सभी विभाग के लोग एकजुटता के साथ कार्य कर रहे है।  इसी के साथ आयुष विभाग के चिकित्स्क भी स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में डटे हुये है। आयुष चिकित्सक ओपीडी में ड्यूटी देने के साथ लोंगो की स्क्रीनिंग, होम क्वारेंटाइजन, सेन्टर की ड्यूटी भी कर रहे हैं।  

आयुष आयुक्त डॉ एमके अग्रवाल के निर्देशन में मुरैना जिला आयुष अधिकारी डॉ.सौरभ द्वारा लगातार घर-घर जाकर शहर में लोगों को आर्सेनिक अल्बम-30 , त्रिकुट, क्वाथ, संशमनी वटी का वितरण किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंहल एवं आरएमओ गांधी चिकित्सालय मुरैना डॉ. रामवीर सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 3 टीमें लगातार दवा का वितरण कर रही है। वहीँ ग्रामीण क्षेत्र में डॉ. राजेश पटेल, डॉ. विनोद शाक्य, डॉ. जितेन्द्र वर्मा, डॉ. अर्शी खांन, डॉ. किरन शाक्य, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. श्रवण शर्मा, डॉ. केबी नागर, डॉ. सतीश मौर्य, डॉ. प्रियंका सिंधे, डॉ. विक्रम भदकारिया कार्य कर रहे है।


Tags:    

Similar News