SwadeshSwadesh

यात्री और रेलकर्मी की सतर्कता से टला हादसा, फ्रैक्चर से पहले रोकी गई ट्रेन

एक रेल यात्री और स्टेशन उप अधीक्षक की सतर्कता से बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। तत्परता से कार्रवाई किए जाने पर टूटी पटरी पर आ रही ट्रेन 25 फीट पहले ही रोक दी गई।

Update: 2018-07-04 10:57 GMT

यात्री और रेलकर्मी की सतर्कता से टला हादसा, फ्रैक्चर से पहले रोकी गई ट्रेन

जबलपुर । एक रेल यात्री और स्टेशन उप अधीक्षक की सतर्कता से बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। तत्परता से कार्रवाई किए जाने पर टूटी पटरी पर आ रही ट्रेन 25 फीट पहले ही रोक दी गई। रेल प्रशासन ने तत्काल पटरी की मरम्मत कराकर यातायात शुरू कराया। जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे रीवा-जबलपुर इंटरसिटी आने वाली थी। इसी बीच एक यात्री को एक जगह से टूटी दिखाई दी। यात्री ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन उप अधीक्षक विनय कनौजिया को दी। कनौजिया यात्री के साथ उस जगह पहुंचे लेकिन इसी बीच उसी पटरी पर रीवा-जबलपुर इंटरसिटी आ गई और ट्रेन तेजी से उस जगह की तरफ बढ़ने लगी, जहां पटरी पर फ्रैक्चर था। स्टेशन उप अधीक्षक कनौजिया ने उसी जगह से ट्रेन के ड्राइवर को रुकने का संकेत दिया। संकेत को देखकर ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए और ट्रेन फ्रैक्चर वाली जगह से करीब 25 फीट पहले ही रुक गई। ट्रेन के रुकते ही पटरी की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर करके यातायात शुरू कराया गया।






Similar News