1000 बिस्तर अस्पताल की बिल्डिंग पर बिना सेफ्टी के लिया जा रहा मजदूरों से काम, ऊंचाई से गिरकर हो चुकी है मौत
मजदूर की मौत के बाद भी अस्पताल प्रशासन की नहीं खुल रही आँखें
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज और जयारोग्य चिकित्सा समूह के पास निर्माणधीन एक हजार बिस्तर के अस्पताल में चौथी मंजिल पर काम करते समय मजदूर सूरज (22) पुत्र सुजीत कोल का 7वीं मंजिल से संतुलन बिगड़ा और वो बिल्डिंग से नीचे गिर पडा जिसकी सूचना मिलते ही वहां पर काम कर रहे मृतक के परिजन और साथी मजदूर उसे तुरंत लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी मौत होने के बाद हड़कंप मच गया था। परन्तु प्रशासन एवं ठेकेदार की इस घटना के बाद भी आँखें नहीं खुल रही हैं और आज भी बिना किसी रस्सी ,बेल्ट या कोई सुविधा के अस्तपताल की 8वीं मंजिल पर मजदूरों से पुताई का काम निरंतर कराया जा रहा है। जिसके चलते फिर से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
पहले भी परिजन के द्वारा ठेकेदार पर लगाए जा चुके हैं लापरवाही के आरोप
ज्ञात हो की मृतक सूरज कुमार(22) उमरिया जिले का रहने वाला था और अपने पिता व अन्य रिश्तेदारों के साथ एक हजार बिस्तर के नए अस्पताल में मजदूरी करने आया हुआ था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था की ठेकेदार की लापरवाही के चलते एवं 8वीं मंजिल पर काम करते हुए एवं कोई सुरक्षा का कोई भी साधन न होने के कारण मजदुर की वहां से नीचे गिरने पर मौत हो गयी। जिसमे पुलिस के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर जाँच की जा रही है।
ध्यान देने योग्य
पुरे मामले में चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस अस्पताल के निर्माण कार्य को पूरा बताकर पिछले सप्ताह ही पीडब्ल्यूडी के द्वारा बिल्डिंग को अस्पताल प्रबंधन को सौंपा दिया गया था। जबकि सवाल तो ये है की जब काम पूरा ही हो चूका था तो अभी भी इस बिल्डिंग में काम कैसे और क्यों चल रहा है