SwadeshSwadesh

बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष रूप से चलेगा जागरुकता अभियान

Update: 2024-03-29 00:30 GMT

ग्वालियर। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप गतिविधियों का साप्ताहिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इसमें थर्ड जेंडर, युवा, महिला और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष रूप से जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। यह निर्देश गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त हर्ष सिंह ने दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में निगमायुक्त और जिला पंचायत सीईओ ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही स्वीप की गतिविधियों की जानकारी विस्तार से ली तथा गतिविधियों के व्यवस्थित संचालन के लिए एक कैलेंडर बनाने के निर्देश दिए। इसमें साप्ताहिक गतिविधियां निर्धारित की गई। इसके तहत 29 से 31 मार्च तक थर्ड जेंडर के लिए अभियान चलाने के साथ ही एक से सात अप्रैल तक युवा एवं प्रथम बार मतदान कर रहे मतदाताओं के लिए, आठ से 15 अप्रैल तक रहवासी संघ एवं अपार्टमेंट के लिए, 15 से 21 अप्रैल तक महिला मतदाताओं के लिए, 22 से 28 अप्रैल तक श्रमिक एवं दुकानों इत्यादि के लिए तथा 29 अप्रैल से पांच मई तक दिव्यांग मतदाता एवं बुजुर्ग मतदाता के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में प्रत्येक शनिवार को जिला स्तरीय एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसमें 30 मार्च शनिवार को बैजाताल पर एक शाम मतदाताओं के नाम कार्यक्रम के आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शाम छह बजे से किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य आगामी सप्ताहों में मोटर साइकिल रैली, महिला रैली, क्रिकेट मैच, रागिनी कार्यक्रम एवं मैराथन का कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए।


Tags:    

Similar News