वीरपुर बांध का होगा सौंदर्यीकरण, 83 लाख रुपए की लागत से होंगे विकास कार्य

राज्य मंत्री कुशवाह आज करेंगे भूमि-पूजन

Update: 2022-11-28 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। वीरपुर बांध पर मूलभूत सुविधाओं का विकास और बहुप्रतीक्षित सौंदर्यीकरण कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मूर्तरूप लेने जा रहे हैं। शहर के वार्ड 65 स्थित वीरपुर बांध क्षेत्र में 83 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य कराए जाएंगे। राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में सोमवार 28 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे इन कार्यों का भूमिपूजन होगा।

स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर ने बताया कि वीरपुर बांध क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और सुरक्षा उपायों के साथ इस प्रकार से सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाएँगे, जिससे इस क्षेत्र की पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बने।

परियोजना के तहत होंगे यह मुख्य कार्य

  • - सेल्फी पॉइंट
  • - स्मार्ट वॉशरूम
  • - बैठने की जगह
  • - 4 पहिया और 2 पहिया पार्किंग
  • - क्षेत्र प्रकाश व्यवस्था
  • - लैंडस्केपिंग (बांध की ऊपरी सतह पर), प्रकाश व्यवस्था, फर्श और बैठने की बेंच

पिकनिक स्पॉट के साथ सुरक्षित हो सकेंगे बांध

वीरपुर मुरार ग्रामीण क्षेत्र के लिए अच्छा जल स्त्रोत हैं। लेकिन पिछले कई सालों से अनदेखी के कारण ये बांध और इनके कैचमेंट एरिया दुर्दशा का शिकार हो चुके हैं। लोग अतिक्रमण कर खेती कर रहे है।

अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति

पिकनिक स्पॉट बनने से बांध के आसपास और कैचमेंट एरिया को अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी। फिर यहां जब लोगों का आना-जाना और दूसरी गतिविधियां रहेंगी तो सफाई एवं व्यवस्थाएं भी दुरुस्त बनी रहेंगी। इस जगह पर ऐसी जगह तय की जाएगी। जहां बोटिंग कराई जा सके। भविष्य में यहां वाटर एडवेंचर्स कराए जाने की भी प्लानिंग है।

Tags:    

Similar News