मछलीघर पर बने 3 आर मार्ट में आपके घर की अनुपयोगी वस्तुओं का हो रहा है पुनरुपयोग
जरूरतमंद परिवारों के लिए तैयार की जा रही है जरूरत की वस्तुएं
ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत फूलबाग पर मछलीघर में शहर का सेंट्रलाइज 3 आर मार्ट तैयार किया गया है। जिसका प्रमुख उद्देश्य अनुपयोगी वस्तुओं को रिड्यूस, री साइकिल एवं रीयूज के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा उपयोग में लाया जा सके। इस 3आर मार्ट में शहर के नागरिकों के घरों से निकलने वाली अनुपयोगी वस्तुओं को स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पुनर उपयोग के लायक बनाया जा रहा है।
फूलबाग पर स्थापित किए गए 3 आर मार्ट में विभिन्न स्व सहायता समूह द्वारा लोगों के घरों से निकलने वाली अनुपयोगी वस्तुओं को पुर्न उपयोग में लाकर दूसरों के उपयोग के लिए आवश्यक एवं आकर्षक वस्तुएं तैयार की जा रही हैं।इस थ्री आर सेंटर पर आमजन अपना अनुपयोगी सामान को दे सकते हैं। इन सामानों का सद्पयोग हो सकेगा साथ ही जरूरतमंदों को आपका अनुपयोगी सामान सहायता प्रदान करेगा। इसके साथ ही यहां पर आमजनों द्वारा दी गई अनुपयोगी वस्तुओं से नवीन कलाकृतियों सहित अन्य सामान भी तैयार किया जा रहा है। इस सामान का उपयोग आमजन अपने घरों को सजाने एवं शहर को सुंदर बनाने में कर सकते हैं।
घरों से निकलने वाले इलेक्ट्रोनिक आइटम, कपड़े, किताबों, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि का सद्पयोग करने के लिए नगर निगम द्वारा थ्री आर रिसाइकिल, रियूज और रीड्यूज सेंटर को प्रांरभ किया गया है। इसका उद्देश्य घरों से निकलने वाले अनुपयोगी वस्तुओं के कचरे को कम कर उनका फिर से उपयोग करना है। आमजन यहां पर पहुंचकर वस्तुओं का दान कर सकते हैं। वहीं जिन लोगों को जरूरत हो वह यहां से अपनी जरूरत का सामान भी ले सकते हैं।