केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया गौशाला का निरीक्षण, गौपूजन कर लिया आशीर्वाद

गौशाला में सोलर प्लांट लगाने के दिए निर्देश

Update: 2023-02-20 11:22 GMT

ग्वालियर। शहर में आज नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को नगर निगम की लालटिपारा स्थित आदर्श गौशाला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में चल रहे विकास कार्याे को देखा साथ ही गौमाता का पूजन किया और संतों से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने गौशाला में सोलर प्लांट लगाकर उसे उर्जा के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल एवं संत ऋषभानंद महाराज आदि मौजूद थे।


Full View


बता दें की आज नगर निगम की लालटिपारा आदर्श गौशाला में बन रहे सीएनजी प्लांट का केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अवलोकन किया। साथ ही कार्य को तेज गति से करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने गौशाला में किए गए पौधरोपण कार्य को भी देखा। साथ ही गौशाला में अधिक से अधिक पौधों के रोपण की बात भी कही। गौशाला में 1955 किलोवॉट क्षमता की उर्जा उत्पादन करने वाले सोलर प्लांट लगाने का सीएसआर फंड से प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द प्रारंभ कर उर्जा के क्षेत्र में गौशाला को स्वाबलंबी बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने गोले का मंदिर गौशाला का आदर्श गौशाला में हस्तांतरण किए जाने के मामले की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने गौशाला में बनने वाले आयुर्वेदिक पार्क की जानकारी भी ली।


गौशाला में हो भव्य आयोजन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि संतो के आगमन से पहले यह गौशाला मरणासन्न होती थी। लेकिन अब यह प्राणदेई स्थल बन चुकी है। साथ ही संतों की कृपा से अब यह गौशाला तीर्थस्थली बन चुकी है। उन्होंने कहा कि गौशाला के अंदर जल्द ही भव्य आयोजन किए जाएंगे। जिसके साथ साथ बायो सीएनजी प्लांट लग जाने के बाद प्रतिदिन 20 टन गोबर से सीएनजी का उत्पादन होगा। इससे एक ओर तो ग्रीन उर्जा मिलेगी वहीं खेती के लिए जैविक खाद भी तैयार होगी। इससे नगर निगम को सालाना 7 करोड रूपये की आय भी होगी।


Tags:    

Similar News