शिक्षकों के लिए मुसीबत बन गए हैं स्थानांतरण, 127 को नहीं मिला दो माह से वेतन

आर्थिक परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना

Update: 2023-01-06 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश सहित ग्वालियर में उच्चतर माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण कर दिए गए। ग्वालियर में इन शिक्षकों की संख्या 127 है, लेकिन इन शिक्षकों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। यह शिक्षक अधिकारियों के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गए हैं। इन शिक्षकों को अधिकारियों द्वारा एक टका सा जवाब दिया जा रहा है कि हमारे पास पद खाली नहीं है, जब भोपाल से पद खाली होकर आएंगे तब आपको वेतन दिया जाएगा।

शिक्षकों ने अपनी स्वेच्छा से स्थानांतरण तो करवा लिए लेकिन अब वह वेतन के लिए भटक रहे हैं। इन शिक्षको में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक 35 और माध्यमिक शिक्षक 92 हैं। इन सभी को नवंबर माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे शिक्षकों के परिवार को अनेकों आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह हो गई है कि शिक्षकों को होम लोन, बीमा किश्त, बच्चों की ट्यूशन इत्यादि के दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। शिक्षकों ने बताया कि वेतन न मिलने की स्थिति शिक्षा विभाग कि विसंगतिपूर्ण शिक्षकों कि पदस्थापना एवं स्थानांतरण निति के कारण निर्मित हुई है। शिक्षकों के वेतन के लिए जब विभागीय अधिकारियों ने जिला कोषालय में जब पत्र प्रस्तुत किए गए, तो कोषालय ने ऑनलाइन पद न होने का हवाला देकर वेतन भुगतान करने से मना कर दिया।

इनका कहना है:-

'इन शिक्षकों के लिए हम विभागीय स्तर पर पदों की मांग कर रहे हैं। जब इनके पद स्वीकृत होकर आ जाएंगे उसके बाद वेतन दिए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। '

मंजू सिंह

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरार

'वेतन के लिए हम पिछले दो माह से परेशान हो रहे हैं। अधिकारियों से हमें कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। एसे में घर का चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है।'

उत्तम सिंह राजपूत

शिक्षक

'पद खाली न होने की बात कहकर हमें वेतन नहीं दिया जा रहा है। जब पद खाली ही नहीं थे तो हमारा स्थानांतरण कैसे कर दिया। अधिकारियों के पास कोई सकारात्मक जवाब नहीं है। वेतन नहीं मिलने से बहुत परेशानीहो रही है।'

सादिया जाफरी

शिक्षक 


Tags:    

Similar News