दो अक्टूबर से इंदौर, तीन से अहमदाबाद की रेल यात्रा कर सकेंगे
स्पेशल ट्रेनों की सूची में ग्वालियर को मिली दो ट्रेनें
ग्वालियर, न.सं.। लॉकडाउन से बंद पड़ी ट्रेनों के संचालन को पटरी पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी तक जहां ग्वालियर से एक जोड़ी ट्रेनों का संचालन हो रहा था वहीं अब ग्वालियर से दो और ट्रेनों का संचालन दो व तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जबकि दो ट्रेनें ग्वालियर होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इनमें से एक ट्रेन जहां इंदौर के लिए शुरू होगी वहीं दूसरी ट्रेन अहमदाबाद के लिए रहेगी।
बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है। जिसमें ग्वालियर-रतमाल एक्सप्रेस, ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस व केरला एक्सप्रेस शामिल है। ग्वालियर से रतलाम की ओर जाने वाली रतलाम एक्सप्रेस का संचालन दो अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं रतमाल से ग्वालियर आने वाली ट्रेन का संचालन चार अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन ग्वालियर से पूर्व की तरह संचालित होगी। जबकि तीन दिन इस ट्रेन का संचालन भिंड से होगा। इसी तरह झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस झांसी से चार अक्टूबर से चलेगी। जबकि बांद्रा से छह अक्टूबर को झांसी के लिए रवाना होगी।
ग्वालियर से अहमदाबाद की ओर जाने व आने वाली ट्रेन का संचालन तीन अक्टूबर से शुरू होगा। इन ट्रेनों को चलाने के लिए मंडल स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं नई दिल्ली से केरला एक्सप्रेस तीन अक्टूबर को त्रिवेन्द्ररम के लिए रवाना होगी। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए आरक्षण एक अक्टूबर से शुरू होगा। यहां बता दें कि रेलवे बोर्ड ने एक जून को 230 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी। जिसमें ग्वालियर से सिर्फ सात जोड़ी ट्रेनें गुजर रहीं थी। ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग व यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पांच सितम्बर को 40 जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी की। इतना ही नहीं उसके बाद रेलवे ने क्लोन ट्रेनें भी चलाई। लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे ने चार ट्रेनों का संचालन करने की हरी झंडी दे दी है।