कुलपति को पत्र सौंपने गए कार्यपरिषद सदस्य की हुई बहस
कार्यपरिषद सदस्य कुलपति को शिकायती पत्र की प्रतिलीपी देने गए थे, जिसे देख कुलपति भडक़ गए और तीखी बहस हो गई
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्य की कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी से बहस हो गई। कार्यपरिषद सदस्य कुलपति को शिकायती पत्र की प्रतिलीपी देने गए थे, जिसे देख कुलपति भडक़ गए और तीखी बहस हो गई।
दरअसल कार्यपरिषद सदस्य डॉ. विवेक भदौरिया राज्यपाल को लिखे शिकायती पत्र की प्रतिलीपि कुलपति प्रो. तिवारी को देने के लिए सोमवार को पहुंचे थे। डॉ. भदौरिया ने जैसे ही कुलपति को पत्र दिया तो वह भडक़ गए और कहने लगे कि आप मेरी शिकायत राज्यपाल से कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है।
डॉ. भदौरिया का कहना है कि वह कुलपति को झुंडपुरा स्थित शिव शक्ति महाविद्यालय की जांच अब तक क्यों नहीं हुई। इस संबंध में चर्चा और राज्यपाल को लिखा पत्र सौंपने गए थे। लेकिन कुलपति भडक़ गए और कहने लगे कि हमने कॉलेज की जांच के लिए जांच समिति गठित की थी, लेकिन एसडीएम को समय न होने के कारण जांच नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल को लिखे पत्र में डॉ.विवेक भदौरिया ने लिखा है कि शिव शक्ति महाविद्यालय का मामला ईओडब्ल्यू तक पहुंच गया है। लेकिन विश्वविद्यालय ने अभी तक जांच नहीं कराई है। इससे जीवाजी विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है।