टीम घूमी गली-गली, एसटीपी व शौचालयों की व्यवस्था कैमरे में कैद
टीम के सदस्यों के द्वारा डोर टू डोर वाहन की फोटो खींच कर अपलोड किए गए
ग्वालियर। गार्बेज फ्री सिटी शहर में सुबह से शाम तक सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेज रही है। एक टीम ने एसटीपी का सर्वे किया, वहीं दूसरे ने सार्वजनिक शौचालयों में साफ-सफाई का निरीक्षण कर फोटो खींचकर एप पर अपलोड कर मुख्यालय भेजे हैं। गार्बेज फ्री सिटी के सदस्यों ने
वार्ड 1,12,13 के शौचालयों की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ लोगों से भी सवाल जवाब किए।
जीएफसी 7 स्टार रेटिंग के सदस्यों ने प्रत्येक वार्ड में लगभग 50-50 लोगों से सीधे बातकर होम कंपोस्टिंग व स्वच्छता के लिए जारी कार्यों की जानकारी ली गई और टीम के सदस्यों द्वारा बल्क बेस्ट जनरेटर देखकर उसके यौगिक व फोटो दिल्ली ऐप के माध्यम से डाउनलोड किए गए टीम के सदस्यों के द्वारा डोर टू डोर वाहन की फोटो खींच कर अपलोड किए गए और होम कंपोस्टिंग भी देखी गई ।
बैक लाइन भी बन रहीं हैं सुंदर व स्वच्छ
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर शहर वासी की चाहता है कि हमारा ग्वालियर देश का सबसे स्वच्छ व सुंदर शहर बने। इसके लिए निरंतर अनेक प्रयोग भी नगर निगम द्वारा शहर वासियों के सहयोग से किए जा रहे हैं। वहीं निगमायुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि घरों के पीछे कचरा न डालें, कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें।