100 करोड़ की लागत से कूनों नदी पर बन रहे पुल लेने लगे आकार

वीरपुर से श्योपुर तक सेक्शन के लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी

Update: 2023-10-10 07:15 GMT

ग्वालियर। 2972 करोड़ के ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज रेल प्रोजेक्ट के लिए इन दिनों बानमोर से वीरपुर तक बड़े-छोटे पुल बनाने काम तेजी से कराया जा रहा है। वीरपुर के पास कूनो नदी पर 100 करोड़ की लागत से बड़ा पुल दिसंबर 2023 तक पूरा कराने के निर्देश रेलवे ने पंचकुला के ठेकेदार को दिए हैं। अन्य 7 बड़े पुलों को जून 2024 तक बनाकर तैयार करने का दावा पुणे की कंपनी कर रही है। उधर चकबमूल्या और वीरपुर के निकट संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने अर्थ वर्क का काम शुरू कर दिया है, वहीं ट्रैक उखाडऩे का काम भी चल रहा है। रेलवे ने वीरपुर से श्योपुर तक सेक्शन के लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी किए हैं। 530 करोड़ रुपये की लागत से ये काम कराया जाएगा।

यहां बता दें कि, तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर-श्योपुर ट्रैक पर 187.5 किमी लंबी ब्राडगेज लाइन बिछाई जा रही है। ब्राडगेज लाइन का काम तीन चरणों में किया जा रहा है। श्योपुर से वीरपुर तक के 71 किलोमीटर के ट्रैक के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने 530 करोड़ के दो टेंडरों के अवार्ड पारित किए है। जिसमें श्योपुर से सिरोनी रोड के लिए 280 करोड़ रुपये के टेंडर और सिरोनी रोड से वीरपुर तक के लिए 250 करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए हैं।

इसमें श्योपुर से सिरोनी रोड के लिए नासिक की कंपनी और सिरोनी रोड से वीरपुर के लिए बिलासपुर की कंपनी के टेंडर हुए हैं। इस 530 करोड़ रुपए में 71 किलोमीटर का पूरा ट्रैक बिछेगा, साथ ही बीच में आधा दर्जन स्टेशन भी बनाए जाएंगे। जबकि विद्युतीकरण का काम बाद में होगा, जिसके अलग से टेंडर होंगे। पुराने ट्रक को उखाडऩे का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

आधा दर्जन स्टेशनों का होगा निर्माण

श्योपुर से वीरपुर तक के 71 किलोमीटर के ट्रैक के बीच में लगभग 75 पुल-पुलियाओं का निर्माण किया जाएगा। इसमें 20 बड़े पुल और 55 छोटे पुलों का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें छोटे पुलों का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही इस सेक्शन में आधा दर्जन स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिसमें श्योपुर, दांतरदा, गिरधरपुर, दुर्गापुरी, खोजीपुरा, सिरोनी रोड, वीरपुर आदि शामिल हैं।

Tags:    

Similar News