स्वच्छता सर्वे : सिटीजन फीडबैक में इंदौर व भोपाल से आगे ग्वालियर, प्रदेश में नम्बर-1
ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का प्रारंभ हो चुका है, इसी के तहत सिटीजन फीडबैक लिया जा रहा है। इसमें शहरवासियों को अपना सिटीजन फीडबैक देना है। वर्तमान में ग्वालियर प्रदेश में सिटीजन फीडबैक के मामले में प्रथम स्थान पर चल रहा है। ग्वालियर के अभी 28543 सिटीजन फीडबैक हो गए हैं। जबकि इंदौर के 14692 तथा भोपाल के 3076 ही सिटी फीडबैक हुए हैं। ग्वालियर निरंतर प्रथम स्थान पर बना रहे इसके लिए आमजनों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
ग्वालियर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि सिटीजन फीडबैक के स्वच्छ सर्वेक्षण में 600 अंक हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए शहरवासी अपने मोबाइल से फीडबैक दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें द्धह्लह्लश्चह्य://ह्यड्ढद्वह्वह्म्ड्ढड्डठ्ठ-शह्म्द्द/द्घद्गद्गस्रड्ढड्डष्द्म लिंक पर जाकर अपना फीडबैक दर्ज कराना है। ग्वालियर सिटीजन फीडबैक में निरंतर आगे बना रहे है इसलिए सभी शहरवासियों को अपना सिटीजन फीडबैक देने की आवश्यकता है। इससे हमें स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर अंक मिलेंगे और हम बेहतर रैकिंग पा सकेंगे।