नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराली शव छोडक़र भागे
मायके पक्ष ने लगाए प्रताडऩा के आरोप
ग्वालियर, न.सं.। जनकगंज थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका को ससुरालीजन अस्पताल में छोडक़र भाग गए। पुलिस का कहना है कि नवविवाहिता ने देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली था, जिसे परिजन अस्पताल ले गए। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। शव विच्छेदन गृह पर तनाव की स्थिति के चलते पुलिस बल मौजूद रहा।
छतरपुर निवासी अंशू 26 वर्ष का सांई बिहार कॉलोनी समाधिया कॉलोनी निवासी अनुराग जादौन से फरवरी माह में धूमधाम से विवाह हुआ था। बीती रात नवविवाहिता अंशू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालियों को जब अंशू के फांसी लगाने का पता चला तो वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने अंशू को देखकर मृत घोषित कर दिया। पति अनुराग और उसके परिजन अंशू का शव अस्पताल में ही छोडक़र मौके से भाग गए। नवविवाहिता के शव की सूचना पुलिस को मिली वह अस्पताल पहुंच गई। अंशू के ससुराल के लोग जब मौके पर नहीं मिले तो उनके घर पर पुलिस पहुंची। घर पर ताला लगा हुआ था किसी तरह अंशू के मायके पक्ष का पुलिस ने नम्बर लिया और उन्हें सूचना दी। बेटी की मौत सूचना मिलते हीछतरपुर से उसके मायके पक्ष से लोग आ गए और उन्होंने शव विच्छेदन गृह पर हंगामा कर पति और उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। इस संबंध में जनकगंज थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा का कहना है कि नवविवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। आत्महत्या का कारण क्या है फिलहाल पता नहीं चल सका है। फोरेसिंक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भार्गव ने भी शव का परीक्षण किया। महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
सांप काटने से युवक की मौत
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित सिंधिया नगर में रहने वाली सतीश पुत्री प्रभूदयाल 16 वर्ष बीती रात अपने घर में सो रही थी। सतीश को देर रात सांप ने काट लिया। हालत बिगडऩे पर नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
मूलत: जालौन थाना कोंच मालवीय नगर हाल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के करौली माता मंदिर महलगांव में रमेश पुत्र लालताप्रसाद वर्मा 48 वर्ष किराए के मकान में रहते थे और प्राइवेट काम करते थे। रमेश ने बीते कल अपने भाई को फोन लगाकर अपने पास बुलाया था और बोला मुझे घर ले चलो। भाई ग्वालियर आ पाता इससे पहले रमेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक भागीरथ बघेल ने जब रमेश का कमरे का दरवाजा नहीं खुला और अंदर जाकर देखा तो शव फंदे पर लटका हुआ था। रमेश के फांसी लगाने की सूचना पुलिस ेको दी गई। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रामनरेश यादव का कहना है कि रमेश ने अचानक फांसी क्यों लगाई फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजन मृतक का शव लेकर अपने गांव रवाना हो गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।