Gwalior : दसवें दिन भी जारी रहा स्वच्छता सर्वे, स्कूली बच्चों से पूछे सवाल

सोमवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा क्यूसीआई सर्वे टीम के 10 सदस्यों द्वारा सुबह से ही कार्य प्रारंभ किया गया

Update: 2023-10-16 20:45 GMT

ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए गार्बेज फ्री सिटी (जीएफसी) सर्वे के चलते जांच टीम दसवें दिन वार्ड क्रमांक 52, 35, 37, 38, 39, 64, 29, 31, 04 में पहुंची। जहां सर्वे शुरू करते हुए टीम ने लोगों से घरों पर आने वाले डोर-टू-डोर वाहनों की स्थिति व कचरे के निष्पादन के संबंध में फीडबैक जुटाने के लिए सवाल किए गए। सोमवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा क्यूसीआई सर्वे टीम के 10 सदस्यों द्वारा सुबह से ही कार्य प्रारंभ किया गया।

जिसमें टीम स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 जीएफसी स्टार रेटिंग का सर्वे करते हुए वार्ड क्रमांक 52, 35, 37, 38, 39, 64, 29, 31, 04 व गिरवाई नाका, कोटेश्वर तिराहा, पुरानी छावनी ,विश्वविद्यालय रोड, ठाठीपुर, मुरार, गांधीनगर, लक्ष्मणपूरा जीवाजी गंज बुद्धा पार्क, महाराज बाड़ा में सर्वे का कार्य का प्रारंभ किया गया।

जिसके चलते क्षेत्रों के आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों के साथ साथ एजूकेशन पाइंट स्कूल-कॉलेज सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया और क्षेत्र में साफ-सफाई होने के साथ ही घरों से होने वाले डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का सिटीजन फीडबैक लेकर लोगों से सवाल पूछे गए कि उन्होंने कंपोस्टिंग, वल्कवेस्ट जनरेटर के लिए क्या क्या किया हुआ और वे कचरा निष्पादन के लिए किस तरह कार्य कर रहे है। इसके अलावा टीम सदस्यों ने आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी दिल्ली स्थित मुख्यालय के पोर्टल पर फोटो अपलोड कर दी।

Tags:    

Similar News