एक्शन मोड में निगम, खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर चला बुलडोजर

Update: 2023-12-16 23:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव के पहले निर्देश पर खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर सख्ती के चलते नगर निगम एक्शन मोड में आ गई है। जिसके चलते हुई कार्रवाई में ग्वालियर,ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व व दक्षिण विधानसभा में छापामारी अभियान चलाकर 19 स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें कई स्थानों पर अवैध निर्माण के चलते तुड़ाई की गई, तो सडक़ पर रखा सामान जब्त किया गया।

शनिवार को नगर निगम द्वारा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में कार्रवाई मेंं छप्पर वाला पुल, रॉक्सी रोड कंपू पर आठ दुकानदारों में राजा चिकन व एग सेंटर पर गंदगी पर 2000 का जुर्माना किया गया। वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा में डीडी नगर महाराजा काम्प्लेक्स के पास खुले में मांस मछली के लगभग 05 विक्रेताओं पर कार्रवाई कर 2000 रुपए का जुर्माना किया गया। साथ ही अस्थाई दुकानों को हटवाया गया। इसी क्रम में ग्रामीण विधानसभा में वार्ड 64 ट्रांसपोर्ट नगर और पुरानी छावनी रोड में खुले में मांस मछली मुर्गा 06 विक्रेताओं पर गंदगी करने पर 1500 का जुर्माना किया गया और साफ सफाई रखने की हिदायत दी गई। कार्रवाई के दौरान मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान, एचओ किशोर चौहान, फूड सेफ्टी ऑफिसर शिरोमणि, एएचओ गौरव सेन उपस्थित रहे।

ग्रीन नेट लगाकर कर दिया है कारोबार शुरू

प्रशासन व नगर निगम द्वारा मांस मछली कारोबारियों पर खुले में व्यापार करने के मामले में सख्ती देखते ही माहौल बदला है। यहीं कारण है कि अब मांस कारोबारियों द्वारा ज्यादातर स्थानों पर ग्रीन नेट लगाकर अपने को छिपाने की कोशिश की जा रही है। जिससे वे नगर निगम की कार्रवाई से बच सके।

पिंटो पार्क से हटाया अतिक्रमण

मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान के निर्देशन में पिंटो पार्क क्षेत्र में यातायात में बाधक ठेलों को हटाकर हॉकर जोन भेजा गया। साथ ही हिदायत दी गई की सभी ठेले हॉकर जोन में ही लगाएं। अगर सडक़ पर लगाते हुए पाए जाएंगे, तो ठेलों को जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News