ग्वालियर,न.सं.। मंगलवार को आगरा से ग्वालियर की ओर आ रही ट्रेन में शरारती तत्व ने पत्थर फैंक दिए। पत्थर ट्रेन में यात्रा कर रह एक यात्री को जा लगा। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया।
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से हैदराबाद की ओर जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस में यात्री फिरोज खान नई दिल्ली से कोच-5 में यात्रा कर हैदराबाद जा रहे थे। ट्रेन जब आगरा से रवाना होने लगी तभी किसी ने पत्थर फैंक दिया। पत्थर यात्री के हाथ में जा लगा और खून बहने लगा। मामले की जानकारी टीटीई ने कंट्रोल को दी। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर डिप्टी एसएस अखिलेश तिवारी चिकित्सक के साथ यात्री के पास पहुंचे व पट्टी कर यात्री से बात की। उसके बाद ट्रेन को झांसी के लिए रवाना किया गया।