Gwalior : तेल कारोबारियों पर राज्यकर विभाग की कार्रवाई, Om Agro के डेढ़ वर्ष पुराने दस्तावेजों को खंगाला जाएगा

विभागीय कार्रवाई के दौरान ओम एग्रो एलएलपी से 13 लाख 50 हजार रुपए जमा कराए जा चुके हैं।

Update: 2023-10-13 23:00 GMT

ओम एग्रो प्रा.लि के तेल प्रोडक्ट का फोटो

ग्वालियर। राज्य कर विभाग के एंटीइवेजन ब्यूरो द्वारा गिरवाई स्थित ओम एग्रो एलएलपी एवं ओम एग्रो प्रा.लि. के यहां जारी छापामार कार्रवाई शुक्रवार को पूरी हो गई। इस कार्रवाई में विभाग को नियम विरूद्ध तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेना सामने आया है। विभाग की यह कार्रवाई ज्वॉइंट कमिश्नर डीएस चौहान के नेतृत्व में एवं सहायक आयुक्त अवनीश उपाध्याय के मार्गदर्शन में हुई है।

उल्लेखनीय है कि विभागीय कार्रवाई के दौरान ओम एग्रो एलएलपी से 13 लाख 50 हजार रुपए जमा कराए जा चुके हैं। इसके बाद यहां संस्थान की कार्रवाई पूर्ण हो गई है, अब विभागीय कार्रवाई आगे जारी रहेगी। वहीं ओम एग्रो एलएलपी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई जुर्माना आदि जमा नहीं किया गया है जिसका मुख्य कारण इस फर्म द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष से कोई व्यापार नहीं किया जाना बताया जा रहा है।

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब इस फर्म के डेढ़ पुराने दस्तावेजों को खंगाला जाएगा जिसमें देखा जाएगा कि उक्त फर्म द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट तो नहीं लिया गया है। इसके बाद ही जुर्माना आदि की कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने इन फर्मों के कागजों को जब्त कर अपने पास जमा कर लिया है। इन फर्मों का संचालन काकवानी परिवार परिवार द्वारा किया जाता है। 

Tags:    

Similar News