थाना परिसर में एसएसपी के पीए की नाती की चेन छीनी, लुटेरा दबोचा

पुलिस ने आरोपी के पास से चेन बरामद कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है

Update: 2023-10-09 12:53 GMT

ग्वालियर। थाना परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीए के मासूम नाती को लुटेेरे ने पकड़ लिया और उसका मुंह दबाकर उसके गले से चांदी की चेन लूट ली। जिस समय लुटेरा मासूम के साथ लूटपाट कर रहा था तभी फूफा आ गए और उन्होंने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चेन बरामद कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

कोतवाली थाना परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निज सचिव विनोद सिंह राठौर रहते हैं। शाम सात बजे के करीब उनका आठ वर्षीय नाती विहान घर के बाहर खेल रहा था तभी वहां पर एक लुटेरा आ धमका। मासूम को अकेला देखकर उसकी नीयत में खोट आ गया और उसने मासूम को अपने पास बुलाकर उसके गले में पड़ी चांदी की चने खींच ली। बताया ्रगया है कि मासूम आवाज नहीं कर सके उसने उसका मुंह दबा लिया। मासूम के साथ लूटपाट करने वाला मौके से भाग पाता तभी वहां पर निज सचिव के बहनोई आदित्य बैस आ गए। उनकी नजर मासूम विहान का मुंह दबाकर खड़े बदमाश पर पड़ी तो माजरा समझ गए और बिना समय गंवाए बदमाश को पकडऩे के लिए भागे। आदित्य बैस को देखकर बदमाश ने दौड़ लगा दी। लेकिन उसको भागने से पहले ही थाना परिसर में ही दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान निगम पुत्र धर्मसिंह रावत 30 वर्ष निवासी ररुआ भितरवार के रुप में हुई। कोतवाली परिसर में ही पुलिस अधिकारी के नाती के साथ लूटपाट की सूचना मिलने पर थाने का बल भी मौके पर पहुंच गया और आरोपी को अपने साथ ले गए। निगम रातव के पास से पुलिस ने लूटी चांदी की चेन बरामद कर उसके खिलाफ शिवेन्द्र की शिकायत पर धारा 392, 11/13 एमपीडीके एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

मामा का इलाज के लिए आया था लुटेरा

निगम रावत के मामा निजी चिकित्सालय में भर्ती हैं। उनकी दवा लेने के लिए लुटेरा अपने मामा और बुआ के लडक़ों के साथ दवा लेने के लिए आया था। लघुशंका करने के लिए वह कोतवाली परिसर में आ गया और जैसे ही पीछे की ओर बने क्वाटर के पास खेल रहे मासूम पर उसकी नजर पड़ी उसने अपना शिकार बना लिया। निगम के पकड़े जाने पर उसके भाई भी मौके पर पहुंच गए थे।

इनका कहना है 

मासूम को देखकर लुटेरे की नीयत खराब हो गई वह लघुशंका करने आया था। आरोपी को मौके से पकडक़र चेन बरामद कर ली है। उससे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

मनोज झा

कोतवाली थाना प्रभारी 


Tags:    

Similar News