ग्वालियर, न.सं.। मुरार पुलिस ने एसडीईआरएफ के साथ मिलकर बेतवा नदी में रेनु के शव की तलाश की। काफी तलाश के बाद भी पुलिस को शव नहीं मिल सका है। रेनु की हत्या देवर ने कर दी और शव को नदी में फेंक दिया था।मुरार थाना क्षेत्र स्थित त्यागी नगर की रहने वाली रेनु पठक की उसके ही देवर संतोष ने अपने साथी राजू के साथ मिलकर हत्या कर दी थी और शव को बेतवा नदी में फेंक दिया था। सोमवार को एसडीईआरएफ के प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मुरार नगर पुलिस अधीक्षक विनायक शुक्ला, थाना प्रभारी संजीवनयन शर्मा टीम के साथ बेतवा नदी में शव की तलाश करने के लिए पहुंचे। बताया गया है कि टीम ने बबीना पुल से लेकर जहां शव फेंकना बताया था वहां तक तलाश किया लेकिन शव नहीं मिल सका। मुरार थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि रेनु का शव मिलना काफी मुश्किल है। हत्या को एक पखबाड़ा से ज्यादा समय हो गया है और ऐसे में नदी में शव मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। एसडीईआरएफ के दल ने गहरे पानी में गोता भी लगाया लेकिन प्रयास बेेकार ही गए।