दोगुनी रफ्तार से घट रह कोरोना संक्रमण का दायरा, मौतों पर नहीं ब्रेक
30 नए संक्रमित आए सामने
ग्वालियर, न.सं.। जिले में दोगुनी रफ्तार से जिस तरह कोरोना संक्रमण के मामले सितम्बर माह में बढ़ रहे थे उसी दोगुनी रफ्तार से संक्रमण का दायरा घटता जा रहा है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी के चलते बुधवार को जहां दो संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हुई तो वहीं 30 नए संक्रमित भी सामने आए हैं।
गणेशपुरा मुरैना निवासी 76 वर्षीय मुरारी लाल शर्मा को 14 अक्टूबर को व रीवा निवासी 55 वर्षीय संतोष सिंह को 21 अक्टूबर को कोरोना होने की पुष्टि के बाद उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान दोनों की बुधवार को मौत हो गई। इसलिए दोनों संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के तहत लक्ष्मीगंज में कराया गया। उधर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजिकल लैब, जयारोग्य व जिला अस्पताल की रेपिड एंटीजन किट टेस्ट एवं निजी लैब की जांच रिपोर्ट में बुधवार को 30 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इसमें वायरोलॉजिकल लैब और जयारोग्य के रेपिड में चार-चार, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड में 13 तथा निजी लैब की जांच में नौ नए संक्रमित मिले हैं। रि