कमलाराजा में भर्ती 22 महिलाओं के भेजे नमूने, बिना मास्क नहीं मिला प्रवेश

Update: 2020-09-25 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कमलाराजा अस्पताल के गायनिक विभाग से कोरोना संक्रमण के एक साथ 17 मामले सामने आने के बाद जहां जयारोग्य प्रबंधन में हड्कम्प मचा हुआ है। वहीं ऐतियात के तौर पर गायनिक विभाग में भर्ती 22 अन्य महिलाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भी भेजे गए हैं। उधर अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि बिना मास्क व गेट पास के किसी को प्रवेश न दिया जाए। इसी के चलते गुरुवार को कमलाराजा अस्पताल में बिना मास्क व गेट पास के किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। जिसको लेकर कई मरीजों के अटेण्डरों से भी सुरक्षाकर्मियों का विवाद भी हुआ है। दरअसल कमलाराजा अस्पताल के गायनिक विभाग में एक मरीज के साथ कम से कम 2 से 4 अटेण्डर आते हैं जो लगातार मरीजों के सम्पर्क में आने के साथ ही बाहर के लोगों के सम्पर्क में भी आते हैं। जिस कारण कोरोना संक्रमण फैलना का खतरा भी बना रहता है। इसको लेकर चिकित्सक कई बार अटेण्डरों को बाहर रहने की हिदायत भी देते हैं, लेकिन अटेण्डर मानने को तैयार ही नहीं होते। इधर एक साथ 17 प्रसूताओं व गर्भवती महिलाओं को संक्रमण सामने आने के बाद अब सुरक्षाकर्मी अटेण्डरों के साथ सख्ती से पेश आने के साथ ही जुर्माना भी वसूल रहे हैं।

इनका कहना है

सुरक्षाकर्मी बिना मास्क लगाए आने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ ही समझाइश भी दे रहे हैं। लेकिन कई अटेण्डर सुरक्षाकर्मियों से लडऩे को तैयार हो जाते हैं। जब तक लोग खुद नहीं समझेंगे तब तक संक्रमण को फैलने से नहीं रोका जा सकता।

-डॉ. आर.के.एस. धाकड़, अधीक्षक, जयारोग्य चिकित्सालय

Tags:    

Similar News