सालों ने जीजा का अहपरण कर पीटा बंधक बनाकर दो दिन तक करते रहे मारपीट

आरोपियों की बहन के साथ जीजा द्वारा मारपीट करने से वह आक्रोशित हो गए थे

Update: 2023-10-07 10:57 GMT

ग्वालियर। ससुराल में बहन के साथ मारपीट करने वाले जीजा का सालों ने अपहरण कर लिया और फिर उसे अपने साथ ले गए। जीजा को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की। जब परिजनों को घटना का पता चला उसे आजाद कराया और पुलिस के पास लेकर पहुंचे। पुलिस ने अपहरण और मारपीट के घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। सिरोल थाना क्षेत्र स्थित फूटी कॉलोनी निवासी अरविंद पुत्र हरदयाल जाटव 32 वर्ष ने अपनी पत्नी के साथ बीते रोज मारपीट कर दी थी। महिला ने भिंड मायके फोन कर भाईयों को पति द्वारा मारपीट करने की बात कही।

बहन के साथ मारपीट का पता चलने पर दो दिन भाई बाबी गोलू पुत्रगण नेतराम जाटव, रिंकू पुत्र भारतसिंह जाटव निवासी रोहिरा दतिया ग्वालियर आए और जीजा अरविंद का अपहरण करने के बाद भिंड ले गए। भिंड में अरविंद को सालों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट कर दी। इधर परिजन अपने बेटे अरविंद की तलाश कर रहे थे। जब परिजनों को अरविंद के उसकी ससुराल में बंधक बनाने का पता चला तो वह भिंड पहुंचे और सालों के कब्जे से अरविंद को मुक्त कराया। बताया गया है कि अरविंद की ससुराल में मेहमानी के बजाय जमकर धुनाई लगाई है।

आरोपियों की बहन के साथ मारपीट करने से वह आक्रोशित हो गए थे। इस संबंध में सिरोल थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने बताया कि अरविंद ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी थी जिससे उसके साले गुस्से में आकर उसका अपहरण कर ले गए थे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 342, 323, 294, 506, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।

Tags:    

Similar News