साडा क्षेत्र में स्थापित की गईं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पूर्व मंत्री शीतला सहाय की प्रतिमा
विधायक भारत सिंह कुशवाह ने किया अनावरण,कहा - महापुरुषों के जीवन हमें हमेशा प्रेरणा देते हैं
ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा ने शहर की युवा पीढ़ी को महापुरुषों के जीवन चरित्र और उनके कृतित्व , राष्ट्रप्रेम, त्याग आदि से प्रेरित कराने के उद्देश्य से नव निर्मित सौंजना हाउसिंग प्रोजेक्ट परिसर में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं साडा के प्रशासनिक भवन परिसर में पूर्व मंत्री स्व शीतला सहाय की आदमकद प्रतिमा की स्थापना की गई है। दोनों प्रतिमाओं का अनावरण बुधवार को अतिथियों द्वारा किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं जीवनी से हमें राष्ट्रहित के कार्य करने की प्रेरणा एवं उर्जा मिलती है। युवा पीढी को देश के महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेनी चाहिए। अध्यक्षता साडा अध्यक्ष राकेश जादौन ने की। उन्होंने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण व अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। अखंड भारत के निर्माण के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। डॉ. मुखर्जी का जीवन हमें राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देता है। वहीं ग्वालियर के सपूत स्व. शीतला सहाय जी ने हमेशा ग्वालियर के चंहुमुखी विकास का सपना देखा तथा ग्वालियर के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। साडा क्षेत्र स्व श्री सहाय के प्रयासों से ही संभव हो सका था।
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में स्व. शीतला सहाय के दामाद डाॅ. बी आर श्रीवास्तव, पुत्री डॉ. अचला श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी बिहवल सिंह सेंगर, साडा सीईओ वी के शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।