कविता और गानों के माध्यम से अपने विचार रखे

Update: 2020-10-14 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण काल के बहुत समय बाद रोटरी सेंट्रल की महिलाओं को अपने मन की बात कहने का मौका मिला। प्रत्येक महिला ने अपने मन की बात किसी न किसी रूप में अपने सहयोगी से कही। किसी ने कविता में तो किसी ने गानों के जरिए अपनी प्रतिभा को उजागर किया। इसी क्रम में संगीता सिसोदिया ने अपनी बेटी के साथ गाना गाया तुमसे अच्छा दुनिया में ना देखा कोई और मोहनी ने तुम अगर साथ देने का वादा करो आदि गीत प्रस्तुत किए। सुनीता खंडेलवाल ने कविता के जरीए कोविड को मात दी। इसके बाद जानवी नरेन्द्र रोहीरा ने भी लिखूंगी किसी रोज अपनी दांस्ता को प्रस्तुत किया। रोटरी की महिलाओं को पूर्व महापौर श्रीमी समीक्षा गुप्ता ने पुरस्कृत किया।

Tags:    

Similar News