प्रियंका की सभा को लेकर पीले चावल बंटना शुरु, अजय सिंह आज लेंगे बैठक

Update: 2023-07-17 00:30 GMT

ग्वालियर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा गांधी की 21 जुलाई को मेला मैदान पर होने वाली सभा को लेकर कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल बांट रहे हैं। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया सोमवार को ग्वालियर आ कर बैठकें लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी 18 जुलाई से अंचल में डेरा डालेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सोमवार को सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस से 9.48 बजे ग्वालियर आएंगे। तत्पश्चात सुबह 11 बजे गोल्डन लोटस, सचिन तेंदुलकर मार्ग पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर सहकारिता प्रकोष्ठ और फिर 4 बजे नेता एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी 18 जुलाई को दतिया आ जाएंगे। तत्पश्चात वह 19 जुलाई को डबरा एवं भितरवार , 20 जुलाई को ग्वालियर शहर में बैठकें लेंगे। उधर प्रियंका की आमसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 3 द्वारा प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में सेवा नगर से किला गेट तक दुकानदारों पीले चावल देकर आमंत्रण दिया। उन्होंने जनता से मांग की कि महंगाई, बेरोजगारी, घोटाले कमीशनखोरी, बिजली के बिल, पानी, सीवर की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस के हाथ मजबूत करें। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया, ओम प्रकाश दुबे, अनिल शर्मा, अजीत गोस्वामी, सुरेश प्रजापति, पवन जैन, बृजमोहन दिवाकर ,डॉ एनके सिसोदिया, मोनू जैन, बहादुर शाक्य, रघुनाथ तोमर आदि मौजूद रहे।

प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया एवं युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद दर्शन सिंह ने प्रियंका गांधी की महारैली के लिए पांच प्रचार वाहनों का फीता काटकर हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर महाराज सिंह पटेल भगवान सिंह तोमर, सरवन राय, रामनरेश परमार, अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News