भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर को निर्दलीय उम्मीदवार चंदन राठौर, पवन वैश ने दिया समर्थन
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांच मील से लेकर हजीरा तक किया महाजनसंपर्क
ग्वालियर। ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को कांच मिल स्थित बड़ा गेट से अपने महाजनसम्पर्क अभियान शुरू कर हजीरा पर समाप्त किया। भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें जयारोग्य चिकित्सालय के एक हजार बिस्तर वाले नवीन भवन में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह ही चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी है।
इस अवसर पर ग्वालियर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चन्दन राठौर ने प्रद्युम्न सिंह तोमर के प्रति अपनी आस्था और विश्वास व्यक्त करते हुए उनके समर्थन में चुनाव मैदान से हटने की घोषणा की। इससे पहले एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी पवन वैश भी भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर को अपना समर्थन देते हुए भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि में सेवा और विकास की भावना को लेकर इस चुनाव में उतरा हूं। मेरे इसी मंत्र को लेकर हर ग्वालियरवासी मेरा चुनाव स्वयं लड़ रहा है। ग्वालियर की जनता का आशीर्वाद जब तक मेरे साथ है मुझे पूर्ण विश्वास है कि सेवा और विश्वास जीतेगा। ग्वालियर को औद्योगिक नगरी बनाने और युवओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प जीतेगा। 17 नवम्बर को आपका आशीर्वाद मुझे ग्वालियर का विकास और अधिक द्रुतगति से करने का संबल प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विकास की राजनीति करती है। मैं हर पल आपका सेवक बनकर आपके साथ ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि संकट के समय जो आपके बीच आपके साथ हमेशा दीवार बनकर खड़ा रहा है, उसी प्रद्युम्न सिंह तोमर का साथ दें।