ATS टीम के द्वारा थाटीपुर में बड़ी कार्यवाही, हत्या के चार आरोपियों की तलाश में पुलिस

लोगों में फैला दहशत का माहौल ,रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मल्टी में मौजूद रही पुलिस

Update: 2022-12-07 13:34 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में सुरेश नगर में सरकारी मल्टी में उस समय हलचल मच गयी जब आधी आर्ट को मुलती में घुसे कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा मल्टी की तलाशी ली जाने लगी। पूछताछ करने पर एक पुलिस कर्मी के द्वारा लोगों को अपना परिचय ATS (एंटी टेरिरिस्ट स्क्वॉड) के रूप में देने पर लोगो में दहशत का माहौल फ़ैल गया। जिसके बाद रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 4 बजे तक पुलिस कर्मियों के द्वारा अपराधियों की खोजबीन की कार्यवाही की गयी। जिसके बाद किसी भी अपराधी का सुराख़ न मिलने पर वापस लौट गए। 

जानकारी के अनुसार ग्वालियर क्षेत्र के थाटीपुर इलाके में सुरेश नगर स्थित नगर निगम की सरकरी मल्टी के ब्लॉक B और C में ATS की कार्यवाही की बात को लेकर लोगो में हड़कंप मच गया। थाटीपुर स्थित सुरेश नगर सरकारी मल्टी में आधी रात 15 से 20 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में पहुंचे। पुलिस के जवानों ने सरकारी मल्टी के B और C ब्लॉक में एक-एक फ्लैट खंगाला, लेकिन जिन अपराधियों को वे लोग तलाश रहे थे ,वो वहां पर नहीं मिल सका । जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के फोटो भी स्थानीय नागरिकों को दिखाए और उनके बारे में पूछताछ की,ज्यादातर पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे इसलिए कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था। जिसके चलते लोगो के द्वारा पूछने पर पुलिसकर्मी द्वारा ATS की कार्यवाही बताये जाने पर लोगों में दहशत का माहौल हो गया। यह दबिश रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक चली है। मामले की जब जानकारी ली गयी तो पता चला कि दो दिन पहले ग्वालियर में ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक की हत्या के मामले में इंदरगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर यहां मल्टी में चार आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए पहुंची थी। दो दिन पहले गेंडेवाली सड़क पर घर से बुलाकर ट्रेवल्स एजेंसी मालिक अजीम की गोली मारकर बाइक सवार दो बदमाशों ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद भागते हुए बदमाश पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हुए थे। हत्या से पहले हमलावरों ने अजीम को घर से बाहर बुलाया था। बात करने के बहाने कुछ दूर ले गए और वहां गाली गलौज हुई फिर गोली मारी गई थी। एक आरोपी की पहचान बॉबी खान के रूप में मौके पर ही हो गई थी।जिसके एक साथी की लोकेशन सुरेश नगर में पुलिस को मिली ,जिसकी जानकारी देते हुए इंदरगंज थाना प्रभारी ने ATS की कार्यवाही को नकारते हुए इंदरगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही को करना बताया है। 

Tags:    

Similar News