ग्वालियर में पुलिस के जवान के सिर में लगी गोली, हालत गंभीर
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में देर रात पुलिस के ड्राइवर को गोली लगी है। गोली रात के समय लगना बताई जा रहे है जब जवान सरकारी गाड़ी में बैठा हुआ था ,गोली जवान के सर को चीरती हुई गाड़ी की छत से पार निकल गयी है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,डॉक्टरों के द्वारा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया के ड्राइवर केंद्र सिंह यादव को उस समय गोली लग गयी जब वह मल्टी के नीचे सरकारी गाड़ी में तैनात था रात करीब 9:15 बजे के आसपास वह लहूलुहान हालत में सीएसपी के घर की घंटी बजाकर नौकर से कहा कि उसे गोली लगी है। गोली ड्राइवर के सर में से निकलकर गाड़ी की छत को पर करते हुए निकल गयी है। गोली लगने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिसके बाद पुलिस अधिकारी उसे लेकर जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां पर उसका ऑपरेशन कर उसे 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। हालांकि इस दौरान घायल केंद्र सिंह के परिजन भी अस्पताल पहुंचे लेकिन केंद्र सिंह को गोली किन परिस्थितियों में लगी है यह परिजन भी नहीं बता पा रहे है। गोली लगने का कारन पहले आत्महत्या की नजर से देखा जा रहा था है। लेकिन पुलिस अधिकारीयों का कहना है की गोली ड्राइवर से गलती से चलना बताई जा रही है।
इन्होने कहा
मामले की जानकारी ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल से लेने पर उन्होंने बताया की देर रात ड्राइवर को गोली लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से परीक्षण करवा कर मामले की जांच की जा रही है ,एवं ड्राइवर के होश में आते ही उनसे भी पूछताछ कर मामले की जानकारी लेंगे।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर
राजेश सिंह चंदेल