यात्रियों की सेहत से हो रहा खिलवाड़, बासी सैंडविच बेचने पर पीसीसीएम ने लगाया 25 हजार का जुर्माना
ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर रेलवे स्टेशन...यहां के प्रबंधन का दावा है कि यात्री सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाता है। लेकिन हकीकत में सबकुछ रामभरोसे ही है। इसका खुलासा उस समय हुआ था जब 25 मार्च को उत्तर मध्य रेलवे के प्रिसिंपल चीफ कमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) अजय शंकर झा ने स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर बने केडी फूड्स पर रखी सैंडविच देखी तो न तो उस पर तिथि दर्ज थी और न ही वजन। प्रयागराज पहुंचने पर उन्होंने केडी फूड्स पर 25 हजार रूपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने कंचन रेस्टोरेंट पर दो जनता खाना मिलने पर भी नाराजगी जताई है। साथ ही निर्देश दिए है कि टॉल पर मेजरमेंट ग्लास, व सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
यहां बता दे कि रेलवे स्टेशन पर हालात ऐसे हैं कि खाने के स्टॉल्स पर क्या बिक रहा है? उसकी गुणवत्ता कैसी है? और उसकी मात्रा कहीं कम तो नहीं है? इसकी जांच करने का जिन पर जिम्मा है उन्हें इसकी फिक्र ही नहीं है। नतीजा- यात्री घटिया क्वालिटी का खाना खाने को मजबूर हैं। यहां के जिम्मेदारों के लिए शर्म की बात इसलिए भी है कि पीसीसीएम के आने के बाद इस तरह के खुलासे हो रहे है और उन्हें जुर्माना लाना पड़ रहा है।
125 की जगह 75 ग्राम निकली थी सैंडविच
- -पीसीसीएम श्री झा ने जब सैंडविच का वजन करवाया तो 125 ग्राम की जगह सैंडविच 75 ग्राम ही निकली।
- -प्रयागराज से आए पत्र में प्लेटफार्म पर बंद छह वाटर वेंडिंग मशीनों को हटाने के निर्देश दिए है। ताकि इन जगहों का वाणिज्यिक कार्य के लिए उपयोग किया जाए।
- -भोजनालय में लगी टेबले और कुर्सियों को बदलकर नई कुर्सी टेबल रखी जाए।