यात्रियों को होगी असुविधा, लंबे समय के लिए ग्वालियर-बरौनी मेल निरस्त

विकास कार्यों के चलते यह ट्रेन 9 दिन तक सेवाएं नहीं देगी

Update: 2023-10-10 07:57 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर-बरौनी मेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बार फिर से निराश करने वाला फरमान जारी कर किया है। ग्वालियर के लिए महत्वपूर्ण कही जाने वाली बरौनी मेल को एक बार फिर लम्बे समय के लिए रेल प्रशासन निरस्त करने जा रहा है। विकास कार्यों के चलते यह ट्रेन 9 दिन तक सेवाएं नहीं देगी। दोनों ओर से बरौनी मेल को डेढ़ सप्ताह के लिए निरस्त किया गया है।बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के बुढ़वल-सुढिय़ा मऊ स्टेशन के बीच हुए रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। अब इस मार्ग पर रेल संचालन के लिए 7 से 15 अक्टूबर तक प्री- नॉन इण्टरलॉकिंग और 16 से 19 अक्टूबर तक नॉन इण्टरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते ही उक्त रूट की विभिन्न ट्रेन के साथ ही रेलवे ने 11 से 19 अक्टूबर तक ग्वालियर-बरौनी मेल (11123) और बरौनी-ग्वालियर मेल (11124) का संचालन 12 से 20 अक्टूबर तक रद्द रहेगा।

यहां बता दे कि बीते माह सितम्बर में पहले वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर वॉशेबल एप्रोन बनाने को लेकर रेल प्रशासन ने कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया था। जिसका सीधा असर झांसी से गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व बरौनी के लिए ग्वालियर-बरौनी मेल से यात्रा करने वालों पर पड़ा था। वॉशेबल एप्रोन के चलते रेलवे ने ग्वालियर- बरौली मेल (11123) और बरौनी-ग्वालियर मेल (11124) के संचालन में बदलाव करते हुए उसका मार्ग भी परिवर्तित कर दिया था। वहीं ग्वालियर से बलरामपुर जाने वाली सुशासन एक्सप्रेस 18 व वापसी में 19 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 

Tags:    

Similar News