स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत शपथ दिलाई गई

Update: 2023-10-14 07:39 GMT

 ग्वालियर। जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत विवेक कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत शपथ दिलाई गई एवं नुक्कड़ नाटक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. राजोरिया ने बताया कि स्वीप प्लान के तहत आशा कार्यकर्ताओं एवं स्टाफ को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ग्वालियर डी.एस.जादौन ने बताया कि विधानसभा 15 ग्वालियर के प्राथमिक विद्यालय/ सामुदायिक भवन,घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास मतदान केंद्र क्रमांक 62,63 व 81 पर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ततपश्चात मतदाता शपथ दिलवाई गयी।

Tags:    

Similar News