अब भोपाल इंटरसिटी भी मोहना में रूकेगी

सांसद शेजवलकर ने जताया रेल मंत्री का आभार

Update: 2023-10-10 07:00 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर से भोपाल के बीच चलने वाली भोपाल इंटरसिटी का कोरोना काल में ठहराव बंद कर दिया गया था। मोहना क्षेत्र के आस-पास के ग्रामवासियों ने सांसद विवेक नारायण शेजवलकर से ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी का मोहना में ठहराव किए जाने के लिए आग्रह किया था। इस ट्रेन के मोहना में ठहराव बंद किए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और जन आक्रोश भी बढ़ रहा था।

सांसद शेजवलकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी का ठहराव मोहना में किए जाने हेतु आग्रह किया था। इस ट्रेन के ठहराव से ग्वालियर एवं मोहना वासियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। सांसद शेजवलकर ने ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी का मोहना में ठहराव किए जाने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया ।

Tags:    

Similar News