इंतजार पूरा हुआ, मार्च तक पूरा हो जाएगा आरओबी का काम : लाहोटी
NCR के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर लाहोटी ने किया नए ROB का निरीक्षण, गार्डर सहित पूरे पुल की मजबूती को बारीकी से परखा
ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। रेलवे स्टेशन के पास बन रहे नए ROB का काम मार्च 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा और जल्दी ही इस पुल के दोनों तरफ से एक साथ आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। ये कहना है उत्तर मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एके लाहोटी का। वे गुरूवार को ROB का निरीक्षण करने ग्वालियर आये थे।
गुरुवार को सुबह रेलवे स्टेशन पर पहुचंते ही अधिकारियों के साथ श्री लाहोटी सीधे ROB पहुंचे और उन्होंने वहां अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा की। उसके बाद उन्होंने पुल का बारीकी से निरीक्षण किया। वे पल के ऊपरी हिस्से में भी चढ़े और वहन पर जाकर गार्डर की मजबूती चेक की। प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर लाहोटी ने पुल के सभी हिस्सों को देखा और काम कर रहे इंजीनियरों और वर्कर्स से भी चर्चा की। श्री लाहोटी ने बताया कि गार्डर लॉन्चिग का काम तेज गति से चल रहा है, एक गार्डर की लॉन्चिंग हो गई है जल्दी ही दूसरे की भी की जाएगी और मार्च 2019 तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा और जल्दी ही दोनों तरफ से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। ग्वालियर बायपास के पास बन रहे एक अन्य ROB में ब्लॉक नहीं दिए जाने से हो रही देरी के सवाल पर श्री लाहोटी ने कहा कि ब्लॉक के कारन कोई काम नहीं रुकना चाहिए, इस समस्या को जल्दी दूर कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को रेलवे के अधिकारियों ने 20 मिनट का ब्लॉक लिया था और दिल्ली से आई गेल्वेनो इंडिया कंपनी के इंजीनियरों ने 350 टन वजन के धनुषाकार गार्डर को नौ इंच खिसकाया था। इसी तरह दूसरे गार्डर को भी जल्दी ही खिसकाया जाएगा।