ग्वालियर में सैन्य गतिविधियों के साथ एनसीसी शिविर का हुआ समापन
शिविर के समापन पर कमांडिग ऑफीसर कर्नल आरएस लेहल ने कैडेट्स का हौसला बढ़ाने के साथ उन्हें प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किए।
ग्वालियर। शिवपुरी लिंक रोड़ निजी महाविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक एनसीसी शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिन शिविर में सैन्य गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को कैम्प कमांडेंट आरएस लेहल सेना मैडल एवं लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश देवा डिप्टी कैम्प कमाडेंट ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
शिविर के समापन पर 8 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी के कमांडिग ऑफीसर कर्नल आरएस लेहल सेना मेडल ने संबोधित कर कैडेट्स का हौसला बढ़ाने के साथ उन्हें प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किए। बेस्ट ड्रिल का अवार्ड सीनियर यशपाल सिंह आईटीएम यूनिवर्सिटी,नम्रता माहौर पीजी कॉलेज मुरैना ,जूनियर कुमकुम प्रजापति डी ए व्ही स्कूल,प्रशांत पाठक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना को बेस्ट ड्रिल एवं गॉर्ड ऑफ हॉनर में डेल्टा कंपनी सीनियर बॉयज एवं गर्ल्स में चार्ली कंपनी एवं वैली बॉल टीम को अवार्ड मिला।
श्रेष्ठ वेपन ट्रेनिंग एवं फायरिंग कम्पटीशन का पुरस्कार कैडेट सलोनी,अभय शर्मा,वैष्णवी सिंह,हिमांशी,युवराज सिंह,गुलसन सिंह, प्रथम स्थान पाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भाग लेने वाले नवोदय विद्यालय जौरा,वीनस पब्लिक स्कूल,आर्मी पब्लिक स्कूल,आईटीएम, पीजी कॉलेज मुरैना,महाराजा मानसिंह कॉलेज,अकैडमिक हाईएस्ट स्कूल,शासकीय उच्चतर माध्यमिक मुरार के कैडेट्स को मेडल पहना कर सम्मानित किया। कर्नल आरएस लेहल सेना मेडल ने कहा कि दस दिन तक प्रशिक्षण में कैडेट्स ने जो भी जानकारी हासिल की है उसका बेहतर ढंग से अनुश्रण करें।
इस दस दिवस शिविर में कैडेट्स को एकता और अनुशासन के साथ रहने के अलावा ड्रिल, फायरिंग की ट्रेनिंग, रैली, टग-ऑफ-वार, डिबेट कॉम्पिटिशन एवं वेपन ट्रेनिंग,मैप रिडिंग, गॉर्ड ऑफ हॉनर, पीटी, योगा अन्य ट्रेनिंग दी गई।इस दौरान एनसीसी अधिकारी एसओ धर्मपाल सिंह बघेल कैम्प एडुजेन्ट, टीओ गजेंद्र जैन,टीओ आशुतोष तिवारी,सीटी प्रिंशु पाठक सीटी महेंद्र सिंह तोमर,डॉ रोहिनी भाटे, इरफान खान,जेवा खान ,सीटी इंदु राव, सूबेदार संतोष सिंह,सूबेदार ईश्वर राव, सूबेदार रामराज,सुबेदार निरंजन कुमार एवं अन्य पीआई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ उपस्थित रहा।