SwadeshSwadesh

कोरोना : प्रवीण पाठक ने विधायक निधि से दी धनराशि

मास्क, सेनिटाइजर, वेंटिलेटर के लिए दिए 15 लाख

Update: 2020-03-25 15:26 GMT

ग्वालियर। देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे है। इस भयावह बीमारी से बचाव के लिए विधायक प्रवीण पाठक ने एक बड़ी और अच्छी पहल करते हुए 15 लाख रूपए विधायक निधि से देने की घोषणा की है।  ग्वालियर जिले की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक पाठक ने यह धनराशि जनता को मास्क, सेनिटाइजर वेंटिलेटर आदि वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए दिए है।  

विधायक पाठक ने शासन को लिखे पत्र में कहा है की "covid 19 की गंभीर स्थिति को देखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में इस समस्या से बचाव के लिए वेंटिलेटर,मास्क, सेनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए यह राशि प्रस्तावित करता हूँ।"

देश भर में तेजी से फैल रही इस महामारी के चलते अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र एवं केरल राज्य में है। जबकि मध्यप्रदेश में आज इंदौर में चार, उज्जैन एवं भोपाल में एक-एक नए मरीज सामने आये है। इसमें से उज्जैन की महिला संक्रमित रोगी की आज शाम कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। 




 

Tags:    

Similar News