महापौर ने स्ट्रीट लाइटों को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Update: 2023-04-22 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को पत्र लिखकर स्ट्रीटों का संधारण करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई कर शहर में विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।

महापौर ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि शहर में प्रकाश व्यवस्था बहाल करने के लिए लगभग 62 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जनवरी 2022 से पहले यह व्यवस्था सोडियम लाइट, सीएफएल एवं ट्यूब लाइट के माध्यम से नगर निगम करती थी,लेकिन जनवरी 2022 में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत लाइटों का संधारण पांच साल की गारंटी में बजाज कंपनी को सौंप दिया गया,लेकिन उक्त कंपनी की लाइटों की गुणवत्ता ठीक नहीं होने की वजह से शहर की 80 फीसदी लाइटें बंद पड़ी हैं, जिसकी वजह से शहर में अंधेरा छाया हुआ है, जिसके कारण शहर में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शहर में छाए अंधेरे की वजह से पर्यटन पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। कंपनी के अधिकारियें को कई बार इस दिशा मेें अवगत कराया जा चुका है,लेकिन वे स्ट्रीट लाइटों के संधारण को लेकर कतई रुचि नहीं ले रहे हैं, यहां तक की निविदा शर्तों के मुताबिक थर्ड पार्टी का निरीक्षण भी नहीं कराया गया है,इसलिए विवश होकर मुझे आपको पत्र लिखना पड़ रहा है।may

25 को खुलेंगे टेंडर

स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को लेकर समार्ट सिटी ने एक टेंडर किया है। जो 25 अप्रैल को खुलेगा। बताया जा रहा है कि टेंडर खुलने के एक सप्ताह बाद स्ट्रीट लाइटों की समस्याओं का तेजी से निराकरण किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News