नए नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के सामने हैं कई चुनौतियां, आज ग्रहण करेंगे पदभार
ग्वालियर,न.सं.। वर्तमान परिदृश्य में स्वच्छता रैकिंग कायम रखना, भ्रष्टाचार से मुक्ति व राजस्व बढ़ाना नए आयुक्त हर्ष सिंह के सामने बड़ी चुनौती रहेगी। स्वदेश से चर्चा में निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को नम्बर वन लाना पहली प्राथमिकता रहेगी। वे बुधवार को निगम मुख्यालय में सुबह पदभार ग्रहण करेंगे। इधर शाजापुर कलेक्टर बनाए गए निगमायुक्त किशोर कान्याल भी रिलीव होकर पहले भोपाल पहुंचे और फिर वह देर रात्रि शाजापुर पहुंचे। जहां वह कल अपना नया पदभार संम्हालेंगे।
मई में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 प्रारंभ होने जा रहा है। अभी तक के स्वच्छ सर्वेक्षणों के दौरान कई बार निगम की रैंकिंग में सुधार हुआ है, तो कई बार रैंकिंग में गिरावट भी हुई है। वर्ष 2016 में निगम की रैंक 73वीं, 2017 में 27वीं, 2018 में 28वीं, 2019 में 59वीं, 2020 में 13वीं, 2021 में 15वीं और 2022 में 18वीं रही है। लेकिन वर्तमान समय में निगम के पास वाहन व अन्य संसाधनों की कमी है।
यह भी बताईं प्राथमिकता
स्मार्ट सिटी के कार्यो में तेजी लाना, शासन के अभियान को तेजी से आगे बढ़ाना और जनता की समस्याओं को दूर करना भी मेरी प्राथमिकता में रहेगा। साथ ही शासन की जनहितैषी योजनाएं आमजन तक पहुंचाना मेरा मिशन है।
ये चुनौतियां सबसे बड़ी
स्मार्ट सिटी की सबसे बड़ी परियोजना स्मार्ट रोड का काम समय सीमा में पूर्ण कराना
- -अमृत योजना के तहत खोदी गई सडक़ों का संधारण
- -कायाकल्प की 23 सडक़ों का निर्माण कराना
- -शहर की सफाई व्यवस्था
- -अमले अनुशासित करना
- -चंबल से पानी लाने की डीपीआर को पास कराना
- -स्ट्रीट लाइट की समस्या
- -राजनीतिक दलों को साधना
- - सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त करना
- - पार्किंग की व्यवस्था करना
- - जाम से शहर को निजात दिलाना
- - सडक़ों से अतिक्रमण हटाना
चार साल में बदल दिए नगर निगम के तीन आयुक्त
- ग्वालियर की लगातार चार साल से देश में रैकिंग गिर रही है। इसकी बजह बार-बार नगर निगम कमिश्नर की बदली करना है। साल 2019 में देश में स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर 59वें नंबर पर था। अगले साल 2020 में 13वें नंबर पर आए, 2021 में 15वें और अब साल 2022 में 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अब यहां बात कर लें कि नगर निगम आयुक्त कब कौन रहा। साल 2020 में नगर निगम के मुखिया संदीप माकिन हुआ करते थे। जिनको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद सीधे एक बैठक में चलता कर दिया था। इसके बाद साल 2021 में नगर निगम की कमान आईएएस शिवम वर्मा को सौंपी गई, लेकिन साल 2022 आते-आते उन्हें बदली कर आईएएस किशोर कान्याल को नगर निगम का आयुक्त बना दिया गया, जबकि बात करें देश के टॉपर इंदौर की तो वहां तीन साल में इस पद को छेड़ा तक नहीं गया है। इसके साथ ही भोपाल का भी यही हाल है।
आज इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
ग्वालियर। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कराए जा रहे संधारण कार्य के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की कटौती रहेगी। जिसके तहत 4 अप्रैल मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 केवी आपागंज के समाधिया कॉलोनी आपागंज, हाथीखाना, मुडकटी माता, लाल कुंवरपुरा। 11 केवी टीपीएन 2 के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 1, 2, 3, 4, 6, जाटवपुरा। 11 केवी चेतकपुरी के चेतकपुरी, विजयानगर, विजयानगर एक्सटेंशन। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 केवी सत्यनारायण मोहल्ला के सत्यनारायण मोहल्ला, राय कॉलोनी, कॉलोनीपुरा क्षेत्र से संबंधित क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।