मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह का समापन आज
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे संबोधित
ग्वालियर। मनस्वी तपस्वी पत्रकार स्वर्गीय माणिकचंद जी के जन्मशताब्दी वर्ष का समापन समारोह सात अक्टूबर, बुधवार को शाम 4.00 बजे नई दिल्ली में आयोजित होगा। समारोह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर संबोधित करेंगे। समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली, पांचजन्य, विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश और स्वदेश (ग्वालियर, भोपाल, इंदौर) समूह की ओर से किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्वालियर में नई सड़क स्थित राष्ट्रोत्थान न्यास भवन के विवेकानंद सभागार में बड़ी स्क्रीन पर होगा। मामा माणिकचंद वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी एवं मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष दीपक सचेती ने बताया कि देश के अन्य शहरों के साथ-साथ ग्वालियर में मुख्य कार्यक्रम का भी प्रसारण होगा। इस दौरान सामाजिक दूरी के साथ-साथ कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन होगा। इस दौरान पत्रकार, स्तम्भ लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रमुद्धजन उपस्थित रहेंगे। नई दिल्ली से समारोह का सीधा प्रसारण विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/VskMadhyaPradesh/live/,, स्वदेश के वेब पोर्टल व फेसबुक पेज www.facebook.com/dainikswadesh/live और पांचजन्य के यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हिन्दी पत्रकारिता के प्रमुख हस्ताक्षर माणिकचन्द्र वाजपेयी उपाख्य 'मामाजीÓ की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में वर्षभर देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित हुए। सबसे पहला कार्यक्रम विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश की ओर से भोपाल में आयोजित किया गया। उसके बाद मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी जन्मशती समारोह समिति के तत्वावधान में ग्वालियर में जन्मशती समारोह की शुरुआत हुई। उसके बाद आगरा के साथ-साथ अन्य जगहों पर आयोजन हुए। साथ ही सालभर अनेक स्थानों पर व्याख्यान, विमर्श, परिचर्चा के माध्यम से माणिकचन्द्र वाजपेयी की पत्रकारिता और उनके व्यक्तिगत जीवन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए।