ग्वालियर में जिला न्यायालय की नै बिल्डिंग बनकर तैयार, जल्द होगा शिफ्ट

साफ-सफाई के साथ फीनिशिंग का चल रहा कार्य

Update: 2023-06-09 08:19 GMT

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर के नवीन जिला न्यायालय भवन का काम डेढ़ दशक के लंबे इंतजार के बाद अब पूरा हो गया है। वर्ष 2006 में कलेक्ट्रेट के पास इसके निर्माण का काम शुरू हुआ था, लेकिन अनदेखी के चलते काम अटक गया। इसे निर्माण एजेंसी पीआइयू अगले दो माह के अंदर जिला न्यायालय को सुपुर्द कर देगी। सिटी सेंटर क्षेत्र में बनाई गई यह सरकारी बिल्डिंग बहुत ही भव्य है। नए भवन के 67 कोर्ट रूम में एसी लगाए गए हैं और बाहर पार्क भी बने हैं। यहां पार्किंग की भी कोई समस्या नहीं है। बिल्डिंग में अभी रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा हैं। अंदर फाल्स सीलिंग लगाई जा रही है। यहां बता दें कि अंचल के जिला न्यायालयों की बिल्डिंग में एसी (एयर कंडीश्नर) नहीं है। यह पहली बिल्डिंग है जिसके 67 कमरों में एसी लगाए गए हैं। ज्ञात हो कि इंदरगंज पर जिला न्यायालय संचालत है। यहां पर पार्किंग का सबसे बड़ा संकट है। यहां पर बड़ी संख्या में पक्षकार आते है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके यहां से शिफ्ट होने से इंदरगंज पर जाम की स्थिति हीं बनेगी।

खास बात ये है कि नई बिल्डिंग इंदरगंज स्थित इमारत से लगभग साढ़े तीन गुना ज्यादा बढ़ी है। नई बिल्डिंग के दोनों ब्लॉक 42 हजार वर्गमीटर (4.5 लाख वर्गफीट) में तैयार किए जा रहे हैं, जबकि पुरानी इमारत का क्षेत्रफल लगभग साढ़े 9 हजार वर्गमीटर (95,400 वर्गफीट) ही है।

- लागत-100 करोड़

- कार पार्किंग-850

- कलेक्ट्रेट गेट के पास पार्किंग व झरना भी बनाया गया।

- दो प्रवेश द्वार, जजों का अलग और पक्षकार, अधिवक्ताओं के एक प्रवेश द्वार

- भवन के अंदर प्रवेश करते वक्त कार्पोरेट का अहसास होगा।

- पक्षकार, अधिवक्ताओं के लिए बैठक व्यवस्था।

- हर कोर्ट रूम में फाल्स सीलिंग।

- 67 कोर्ट रूम में एसी लगाई हैं। जिस पर तीन करोड़ खर्च हुए हैं।

- फसाड व एक्सटर्नल लाइटिंग, बोलार्ड लाइटिंग, हाई मास्ट लगाए जाएंगे।

- 2006 में इस भवन का निर्माण शुरू हुआ था।

- मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा चौकियां।

अभिभाषकों के लिए बना हॉल

बी ब्लॉक के सबसे नीचे वाले फ्लोर (जिसका कुल क्षेत्रफल 600 वर्गमीटर है) पर बहुत सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। जैसे इसी फ्लोर पर महिला और पुरुष कैदियों के अलग-अलग लॉकअप रूम रहेंगे। इसी फ्लोर पर गार्डरूम, कार्यालय, बैंक, पोस्ट आफिस , एटीएम, डिस्पेंसरी की भी सुविधा रहेगी। हालांकि इस फ्लोर के अलावा शेष सभी फ्लोर का क्षेत्रफल लगभग 1200 वर्गमीटर रहेगा।

इनका कहना है

नवीन जिला न्यायालय का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अभी यहां पर साफ-सफाई व फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इसे सुपुर्द किया जाएगा।

प्रोजेक्ट प्रभारी वीके आरख

मुख्य अभियंता

पीआईयू 

Tags:    

Similar News