भोजनालय व रेस्टोरेंट की आड़ में परोसी जा रही शराब
अपना फैमली रेस्टोरेंट के सामने संचालित अमित होटल पर भी जमकर शराब खोरी चल रही है
ग्वालियर। शासन के निर्देश पर भले ही शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं। लेकिन अहातों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद संचालकों ने उसका तोड़ निकाल लिया। कहीं भोजनालय तो कहीं रेस्टारेंट का बोर्ड लगाकर शराबियों की बैठक कराई जा रही है। साथ ही शराब के साथ खाने-पीने की हर चीज उपलब्ध है। हजीरा क्षेत्र के बिरला नगर की बात करें तो यहां पोस्ट ऑफिस के पास तीन से चार फैमली रेस्टारेंट संचालित हो रहे हैं।
इसमें बिरला नगर पोस्ट ऑफिस के पास ही अपना फैमली रेस्टोरेंट के नाम से रेस्टोरेंट संचालित हो रहा हैं। जहां देर रात तक जमकर शराब खोरी होती है। इतना ही नहीं रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को अवैध रूप से शराब तक उपलब्ध कराई जाती है, जिसका शुल्क अलग से वसूला जाता है। । इसके अलावा बैठकर शराब पीने के लिए रेस्टोरेंट संचालित द्वारा अलग से शुल्क भी लिया जाता है। इसी तरह अपना फैमली रेस्टोरेंट के सामने संचालित अमित होटल पर भी जमकर शराब खोरी चल रही है।
उधर यादव धर्मकांटे की बात करें तो यहां भी अधिकांश ढाबों पर अवैध रूप से शराब तो बेची ही जा रही है। साथ ही लोगों को बैठा कर शराब पिलाई जा रही है। यह स्थिति तब है जब जिले में आचार संहिता लागू हो चुकी है और पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश हैं कि अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। लेकिन उसके बाद भी न तो पुलिस अवैध शराब खोरी पर लगाम कस पा रही है और न ही आबकारी विभाग।
देर रात तक खुले रहते हैं रेस्टोरेंट हजीरा चौराहे की बात करें तो यहां भी कुछ होटलों पर शराब पिलाई जाती है। इसके अलावा कुछ रेस्टोरेंट तो रात 12 बजे तक संचालित होते हैं। उसके बाद भी पुलिस द्वारा उक्त रेस्टोरेंट को न समय पर बंद कराया जाता है और न ही कोई कार्रवाई की जाती है।