न्यायालय में हत्या के आरोपियों को अधिवक्ताओं ने पीटा, पुलिस ने बचाया
15 दिन की न्याययिक हिरासत में भेजा
ग्वालियर, न.सं.। शिवांस शर्मा की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां पर अधिवक्ताओं ने उनके साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने चाकू मारकर दो अधिवक्ताओं को भी घायल कर दिया था। उसी से नाराज होकर आरोपियों से सामना होने पर मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपियों को बचाकर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कटोराताल चौपाटी पर शिवांश शर्मा उर्फ आभाष की सौरभ खटीक, पुष्पेन्द्र परिहार, देेवेन्द्र राणा, नरसिंह कुशवाह शेरु गुर्जर, सहित अन्य आरोपियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी जबकि उसे बचाने आए बड़े भाई अधिवक्ता आयुष शर्मा और उसके दोस्त वात्सल्य गर्ग को भी चाकू लाठी डंडे मारकर घायल कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने सौरभ खटीक पुष्पेन्द्र और नरसिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया। तीनों आरोपियों के न्यायालय में पहंचने पर अधिवक्ता एकत्रित हो गए और उन्होंने पुष्पेन्द्र, सौरभ व नरसिंह के साथ मारपीट कर दी। अधिवक्ताओं से आरोपियों को बचाने के लिए पहले से ही भारी संख्या में बल लगाया था और स्वयं नगर पुलिस अधीक्षक अशोक जादौन, विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के अलावा झांसी रोड थाना प्रभारी राशिद खान और इन्दरगंज थाना प्रभारी अजीतसिंह चौहान मौजूद थे। पुलिस आरोपियों को किसी तरह अधिवक्ताओं के बीच से निकालकर ले गई। तीनों आरोपियों को न्यायायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
झांसी रोड थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया कि शिवांस शर्मा की हत्या और आयुष व वात्सल्य को चाकू मारकर घायल करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने उनके छिपने के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उनका पता नहीं चल सका। कुछ आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के जो फुटेज मिला है उसके आधार पर पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
सफाई कर्मचारी को चाकू मारने वाले बेसुराग
ओफो की बगिया नाकाचन्द्रबदनी निवासी मनीष पुत्र मुकेश करोसिया 22 वर्ष को चौपाटी रानीपुरा पर चाकू मारने वाले दोनों आरोपियों को चौबीस घंटे बाद भी सुराग नहीं लग सका है। पुलिस को मनीष बता नहीं पा रहा है कि उसे चाकू मारने वाले कौन हैं। जिस समय मनीष को हमलावरों ने चाकू मारे थे उस समय वह नशा किया हुआ था। इस संबंध में झांसी रोड थाना प्रभारी राशिद खान का कहना है कि मनीष से आरोपियों के बारे में पूछा था लेकिन वह उनको पहचानता नहीं था। दोनों हमलावर चेहरे पर नकाब पहने हुए थे। मनीष की हालत में अब सुधार है और पुलिस फुटेज से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है।
अघौषित चौपाटी बंद, पसरा सन्नाटा
कटोराताल रानीपुरा चौपाटी पर शिवांस की हत्या के बाद पुलिस ने अघौषित चौपाटी को बंद कर दिया है। घटना के बाद से ही चौपाटी बंद पड़ी है। हमलावर उक्त चौपाटी पर रंगदारी करते हुए ठेले वालों से अवैध वसूली तो कर ही रहे थे स्वयं भी आठ दस ठेले लगवाकर उनसे वसूली करते थे। इसके अलावा अवैध पार्किंग भी बदमााशों ने शुरु कर दी थी। पुलिस को साक्ष्य मिले हैं कि जो यहां पर आता था उनके साथ भी नशा होने पर बदमाश अभद्रता करने से नहीं चूकते थे। हालांकि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों से शिवांस की ऐसी क्या बात हो गई कि उसे मौत के घाट उतार दिया। चौपाटी पर पुलिस और निगम प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अवैध वसूली का धंधा फलफूल रहा था। बदमाश रात को अवैध वूसली से आए पैसों से शराब मुर्गा पार्टी करते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने घटना के अगले दिन निर्देश कर दिए थे कि अब अवैध चौपाटी को खुलने नहीं दिया जाए और जो चौपाटी नगर निगम ने लगाई है उनको भी देर रात तक नहीं खोला जाए।