SwadeshSwadesh

जेबी मंघाराम बिस्किट फैक्ट्री में हड़ताल जारी, वेतन वृद्धि की कर रहे हैं मांग

Update: 2018-10-09 07:45 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। ग्वालियर के सबसे बड़े और पुराने बिस्किट निर्माता और वर्तमान में ब्रिटानिया के लिए बिस्किट बनाने वाली जेबी मंघाराम फैक्ट्री के श्रमिक वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। उनकी हड़ताल पिछले महीने की 30 सितंबर से जारी है।

हड़ताल पर गए श्रमिकों का कहना है कि प्रबंधन के साथ उनकी लगातार बातचीत चल रही है लेकिन प्रबंधन वेतन वृद्धि को लेकर मजदूरों की बात मानने को तैयार नहीं है। दरअसल हर 3 साल में मजदूरों को मिलने वाली वेतन को रिवाइव किया जाता है। जिसकी अवधि 6 जून को खत्म हो चुकी है लेकिन अभी तक प्रबंधन मजदूर संगठनों के साथ मिलकर उनकी वेतन संबंधी समस्या का निराकरण नहीं कर सका है। मजदूर संगठनों ने अपने स्तर पर काफी प्रयास करने के बाद जब प्रबंधन की हठधर्मिता देखी तो उन्होंने फैक्ट्री परिसर में आंदोलन शुरू कर दिया। पहले तीन दिन उन्होंने परिसर में धरना दिया उसके बाद से फैक्ट्री गेट के बाहर 4 अक्टूबर से हड़ताल निरंतर जारी है। हालांकि श्रमिकों को अभी भी उम्मीद है कि प्रबन्धन उनकी बातें मान लेगा और वे आंदोलन खत्म कर देंगे। लेकिन जो हालात है उससे नहीं लगता कि हड़ताल खत्म होने वाली है। एक जमाने में जेबी मंगाराम फैक्ट्री पूरे देश में नाम था अब यहां ब्रिटानिया के उत्पाद बनाए जाते हैं जिसमें बिस्किट और ब्रेड के उत्पाद प्रमुख हैं।   

Similar News