ग्वालियर व्यापार मेले में आज से मिलेगी वाहनों के पंजीयन पर छूट, कल होगा उद्घाटन

Update: 2023-01-06 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर व्यापार मेला की शुरूआत 25 दिसंबर से हो चुकी है। मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में शोरूमों का लगना तेजी से जारी है। वहीं परिवहन विभाग का कार्यालय भी बनकर तैयार हो गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसके सिंह का कहना है कि मेरा प्रयास यह है कि ग्राहकों को वाहनों के पंजीयन पर 50 प्रतिशत की छूट शुक्रवार से देना शुरू कर दी जाए। वहीं परिवहन विभाग द्वारा ऑटोमोबाइल डीलरों को 61 ट्रेड सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं।

इन्दौर और भोपाल के डीलर भी लगा रहे हैं स्टॉल:-

ग्वालियर मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर मेें स्थानीय डीलरों के साथ इन्दौर के चार और भोपाल के दो डीलर अपने स्टॉल लगाने जा रहे हैं। यह डीलर अपने शोरूम पर मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू, लैंड रोवर, जैगुआर, ऑडी वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएंगे।

मेले का उद्घाटन 

ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन 5 जनवरी को टलने के बाद अब 7 जनवरी को सायं 6:30 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं ज्योतिरादित्य सिंंधिया उपस्थित रहेंगे। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आभासी रूप में जुड़ेंगे। यह जानकारी जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने देते हुए बताया कि उद्घाटन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। 

Tags:    

Similar News