SwadeshSwadesh

शादीशुदा पीजी मेडिकल छात्रों के लिए बनेंगे कपल हॉस्टल

मेडिकल कॉलेजों ने बनाये प्रस्ताव, हर कॉलेज में होंगे 100 - 100 आवास

Update: 2018-08-12 12:51 GMT

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन यानि पीजी करने वाले डॉक्टर पति पत्नी जल्दी ही साथ रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग जल्दी ही उनके लिए कपल हॉस्टल बनाएगा। कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए प्रयास शुरू दिए हैं

मेडिकल कॉलेजों में पीजी करने वाले शादीशुदा डॉक्टर्स की शिकायत रहती है कि वो विवाहित होते हुए भी वैवाहिक जीवन नहीं जी पाते। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ऐसे मेडिकल स्टूडेंट्स की परेशानी को समझते हुए एक नया फैसला लिया है। पिछले दिनों भोपाल में विभाग के प्रमुख सचिव के साथ हुई बैठक में ये बात सामने आई कि शादीशुदा पीजी स्टूडेंट्स अलग अलग रहते हैं जिससे उन्हें परेशानी होती है। बैठक में तय हुआ कि सभी मेडिकल कॉलेजों में शादीशुदा पीजी छात्रों के लिए 100 - 100 आवास बनाये जायेंगे। ये सभी आवास 1 बीएचके होंगे जिनमें ये डॉक्टर पति पत्नी रहेंगे।

जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एस एन अयंगर के अनुसार प्रस्ताव पर भोपाल मीटिंग में चर्चा हो चुकी है। हमने ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में आवासों के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीआईयू को आवासों के लिए जगह चिन्हित करने के लिए पत्र लिख दिया गया है। उम्मीद है कि अगले शिक्षा सत्र तक कपल हॉस्टल के आवास बनकर तैयार हो जाएंगे 

Similar News