भगवान राम के भक्त और माता अंजनी के लाल महाबली हनुमान जी जयंती आज मनेगी
सजकर तैयार हुए हनुमान मंदिर, जगह-जगह होंगे भंडारे
ग्वालियर, न.सं.। भगवान श्रीराम के परम भक्त और माता अंजनी के लाल महाबली हनुमान जी की जयंती 6 अप्रैल गुुरुवार को श्रद्धा भाव के साथ मनाई जाएगी। हनुमान जयंती को लेकर शहर के मंदिर सजकर तैयार हो गए हैं। हनुमान प्रतिमाओं का भी अद्भुत श्रंगार किया गया है। शहर के सभी हनुमान मंदिर आकर्षक विद्युत से जगमगा रहे हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर गुरुवार को जगह-जगह भण्डारे भी आयोजित किए जाएंगे।
ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने बताया कि हनुमान जी का जन्म चैत्र माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था, जो इस बार छह अप्रैल गुरुवार को है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार पूर्णिमा तिथि 05 मार्च को सुबह 9:18 बजे शुरू हो चुकी है जो 06 अप्रैल की सुबह 10:03 बजे तक रहेगी। हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 06 अप्रैल गुरुवार को उदया तिथि में सुबह 06:06 से 07:40 बजे तक का है। इस दिन अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:02 से 12:53 बजे तक है। इसी समय हनुमान जी के दर्शन, पूजा,भक्ति आदि विधि विधान से करना चाहिए।
हनुमान जयंती की पूजा विधि:-
हनुमान जयंती का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को जीवन में संकटों विपत्तियों से मुक्ति मिलती है और सुख- शांति जीवन में आती है। इस दिन भक्त हनुमान जी को सिंदूर लगाकर लाल वस्त्र पहनाते हैं। कुंडली में यदि शनि का अशुभ प्रभाव हो तो भी इस दिन विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करने से लाभ मिलता है। हनुमान जी की पूजा से शनि देव से जुड़ी पीड़ा, शनि की साढ़े साती, महादशा, अंतर्दशा की समस्याएं भी दूर जाती हैं। इस दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही नकारात्मक शक्तियों से भी मुक्ति मिल जाती है।
सिंदूर अर्पित करने से सभी कार्य सफल होते है:-
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बजरंगबली भगवान शिव के 11वें अवतार हैं और इन्हें कलयुग का देवता भी कहा जाता है। इस विशेष दिन पर बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करने से सभी कार्य सफल होते हैं और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ का विशेष महत्व है। इनका पाठ करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं।धार्मिक मान्यता अनुसार इस शुभ मुहूर्त में बजरंगबली की पूजा करने से कई गुना अधिक लाभ मिलता है।
श्री सनातन धर्म मंदिर में मनेगा हनुमान जयंती महोत्सव:-
श्री सनातन धर्म मंदिर में गुरुवार को हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। प्रात: काल 5 बजे हनुमानजी का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक एवं चोला चढ़ाकर भव्य श्रंगार किया जाएगा। इसके बाद 7 बजे से पण्डित देवकान्त शास्त्री द्वारा संगीतमय सुन्दकाण्ड का पाठ किया जाएगा। सायंकाल 6 बजे से मन्दिर प्रांगण में प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, गरगज मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिरों पर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।