ग्वालियर पुलिस ने चोरी की बाइक एवं देशी कट्टे सहित तीन बदमाश पकड़े
स्टॉपर के बगल से बाइक निकालने के प्रयास करने की कोशिश में टकराकर गिरे
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में चोरी की बाइक से लूट करने आए तीन बदमाशों को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें की पकड़े गए बदमाशों की तलाशी में पुलिस को उनके पास से एक बाइक और दो कट्टे बरामद हुए है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर अन्य वारदातों का खुलासा करने के प्रयास कर रही है। अफसरों का कहना है की बदमाशों से पूछताछ के बाद कुछ अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी सम्भावना है।
बता दें की ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम बनाकर तस्दीक के लिए रवाना कर दी गई। पुलिस टीम जब निरावली तिराहे पर पहुंची तो देखा की एक बिना नंबर की मोटरसाईकल पर बैठे तीन बदमाश पुलिस को देखते ही बाइक से भागने का प्रयास करने लगे।
भाग रहे बदमाशों का पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया, इसके बाद भी बदमाश नहीं रूके और स्टॉपर के बगल से बाइक निकालने के प्रयास किया, बाइक रपटकर गिर गई और हल्की चोट आई। बदमाश भाग पाते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली तो बदमाशों के पास से दो कट्टे और जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने जब बदमाशों से बाइक के दस्तावेज मांगे तो पता चला कि बाइक चोरी की है। एवं बदमाश बाइक लेकर लूट करने के लिए आये हुए थे। पुलिस ने बदमाशों से हथियार एवं चोरी की बाइक जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।